बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर चचेरे भाई की पीटकर हत्या
प्रयागराज,जिले के यमुनापार खीरी थाना अंतर्गत परमानंद इंटर कालेज में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र सत्यम की सोमवार को समुदाय विशेष के लोगों ने लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी।
खीरी थाने के एसएचओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्कूल से छुट्टी के बाद 15 वर्षीय सत्यम अपनी चचेरी बहन के साथ घर वापस आ रहा था और रास्ते में एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की जिसका विरोध करने पर सत्यम को उन लोगों ने लाठी डंडों से पीटा। घायल अवस्था में सत्यम को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
VIDEO | Angry locals stage protest after a Class 10 student was allegedly beaten to death after a dispute with fellow students in Uttar Pradesh's Prayagraj on Monday.
The incident took place when the boy was returning from college with his cousin sister, who studies in the same… pic.twitter.com/5DGVPBbugA— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2023
हालांकि पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) संतोष कुमार मीना ने कहा कि परमानंद इंटर कॉलेज में बच्चों के बीच कुछ विवाद हुआ था जिसे अध्यापकों ने शांत करा दिया था। स्कूल छूटने के बाद रास्ते में झगड़ा हुआ जिसमें बच्चे की मौत हो गई।
VIDEO | Heavy deployment of police and RAF in Kheri village near Prayagraj after a Class 10 student was beaten to death following a dispute with fellow students on Monday. Angered by the incident, people took to the streets and held a protest demanding justice. pic.twitter.com/meog6WdQhr
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2023
उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोर के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एसएचओ सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो व्यक्तियों- यूसुफ और मोसीन के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
खीरी क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया था जिसे पुलिस द्वारा खाली कराया गया।
सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐतिहात के तौर पर क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सत्यम के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेजा गया है।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।