Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी: लखनऊ जेल में एचआईवी पॉजिटिव क़ैदियों की संख्या 47 हुई

इन मामलों के सामने आने के बाद जेल अधिकारी सतर्क हो गए हैं और संक्रमित लोगों के लिए काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है साथ ही आहार में बदलाव की अनुमति दी गई है।
uttar pradesh
प्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ जेल के छत्तीस कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे जेल में संक्रमण के कुल मामले अब 47 हो गए हैं।

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सभी एचआईवी संक्रमित मरीज लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। ताजा 36 मामलों से पहले, 11 कैदियों ने पहले एचआईवी के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था।

यह मामला दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए स्वास्थ्य परीक्षणों के बाद सामने आया है। उधर कैदियों के इलाज के तहत जेल प्रशासन ने संक्रमित कैदियों की काउंसलिंग शुरू कर दी है।

इन मामलों के सामने आने के बाद अधिकारी सतर्क हो गए हैं और संक्रमित लोगों के लिए आहार में बदलाव की अनुमति दी गई है। जेल के एक अधिकारी ने कहा कि संक्रमित कैदियों का आहार बढ़ा दिया गया है। साथ ही पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इनका केजीएमयू के एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर में इलाज चल रहा है।

लखनऊ के जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा, राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के आदेश पर कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गई।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest