Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार : समस्तीपुर में प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग को लेकर लोगों ने निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन

बड़ी संख्या में विधुत उपभोक्ताओं ने इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले बुधवार को बाजार क्षेत्र के जनता मैदान के पास इकट्ठा होकर जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। 
protest

प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने, विधुत सेवा शुल्क-मीटर शुल्क एवं लोड शुल्क पर रोक लगाने, 200 यूनिट फ्री बिजली देने आदि मांगों को लेकर विधुत उपभोक्ताओं ने इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले जुलूस निकाला।

बड़ी संख्या में विधुत उपभोक्ताओं ने इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले बुधवार को बाजार क्षेत्र में जनता मैदान के पास इकट्ठा होकर "कथितरूप से तेज चलने वाला प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने", "इलेक्ट्रीक शुल्क-मीटर शुल्क, लोड शुल्क पर रोक लगाने", "सबसे गरीब राज्य में सबसे महंगा बिजली क्यों- बिहार सरकार जबाब दो" आदि नारे लगाते हुए जनता मैदान से जुलूस निकाला जो गुदरी रोड, एनएच 28 रोड होते हुए नेशनल हाईवे के पेट्रोल पंप तक नारे लगाकर भ्रमण करते हुए पुनः जनता मैदान पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रीपेड मीटर तेज चलने की खबर लगातार आ रही है। जिस उपभोक्ता डीजिटल मीटर का बिल 250-300 रूपये का आता था, वहीं डीजिटल मीटर लगते ही उनका बिल 500 रूपये का आने लगा। यह सत्यापित जानकारी है कि एक किलोवाट लोड का प्रीपेड मीटर का इलेक्ट्रीक बिल एवं मीटर रेंट 10 रूपये हैं। स्वभाविक है कि महीने का 300 और साल का 3600 रूपये बिना बिजली जलाये ही विभाग वसूलती है, यह जनता की गाढ़ी कमाई की लूट है और इस लूट का विरोध किया जाना चाहिए।

RYA के जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि सबसे गरीब राज्य में सबसे महंगी बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं का शोषण है। उन्होंने आश्चर्य भरे लहजे में कहा कि आखिर प्रीपेड मीटर में अंदरुनी गड़बड़ी क्या है कि विभाग सरकारी विभाग, कार्यालय, अधिकारियों के आवास आदि जगहों पर प्रीपेड मीटर नहीं लगा रही है। उन्होंने प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, प्रतिदिन 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की गारंटी, दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट फ्री बिजली देने, मीटर रेंट, लोड चार्ज समेत अतिरिक्त चार्ज वापस लेने, जबरदस्ती प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, प्रीपेड मीटर का बिल देने की व्यवस्था करने की मांग की है अन्यथा आंदोलनरत जनता के साथ मिलकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

मौके पर शंकर महतो, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, मो० अबुबकर, मो० कयूम, बिरजू कुमार, अरशद कमाल बबलू, परवेज कलीम सहीत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest