Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

किसानों की आय बढ़ाने में सहायक पी.एम.-किसान योजना चरमरा रही है

केवल 37 प्रतिशत किसानों को अभी तक मान्य माना गया है और केवल 21 प्रतिशत को ही दूसरी किस्त मिली है।
किसानों की आय बढ़ाने में सहायक पी.एम.-किसान योजना चरमरा रही है

जब इस साल फ़रवरी के अंतिम सप्ताह में इसकी घोषणा की गई थीतो किसानों के लिए आय सहायता योजना (या पीएम-किसानको मुख्यधारा के मीडिया ने इसे भारतीय जनता पार्टी का "गेम चेंजरऔर "मास्टर स्ट्रोककहा था। आम चुनावों में मुश्किल से कुछ सप्ताह का वक्त थाऔर आदर्श आचार संहिता को भी कुछ ही दिनों में लागू होना था। कई लोग सोचते हैं कि नरेंद्र मोदी की जीत में इस योजना की बड़ी भूमिका हो सकती है। फिर से सत्ता संभालने के बादसरकार ने तुरंत घोषणा की कि इस योजना को सभी किसानों तक पहुंचाया जाएगान कि केवल छोटे और सीमांत किसानों तक।

लेकिन इसके कवरेज की हदों के बाद हालिया खुलासे से पता चलता है कि यह योजना बुरी तरह से चरमरा रही है। कृषि मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे आधिकारिक पोर्टल के अनुसार, अनुमानित 15,12 करोड़ किसानों में से सरकार ने इस साल 22 जुलाई तक केवल 5.6 करोड़ किसानों को ही मान्य पाया है जो कुल पात्रता का मात्र 37 प्रतिशत है जिन्हें 6,000 रुपये प्रति वर्ष अपने विस्तारित संस्करण में दिए जाना घोषित किया है।

farmer 1.JPG

इससे भी अधिक घातक उनके आंकड़े हैं जिन्हें यह लाभ दिया गया है। यह पैसा कुल 27 प्रतिशत पात्र किसानों को मिला – जो कुछ 4.15 करोड़ किसान बैठता है – जिसमें ठीक चुनावों से पहले 2,000 रुपये की पहली किस्त दी गयी थी। प्रति किसान रुपये की मात्रा ज़्यादा नहीं थी और एक तिहाई से भी कम थीलेकिन उन्हें उम्मीदें थीं कि और पैसा आएगाऔर हर किसी के लिए आएगा। नव नियुक्त कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार,पहली किस्त में कुल राशि 8,290.61 करोड़ रुपये दी गयी थीजिसे उन्होंने 19 जुलाई को राज्यसभा में प्रश्न संख्या 293 के जवाब में बताया था।

दूसरी किस्त के जारी होने से (प्रत्येक को 2,000 रुपएलगभग 6,355.86 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। यह पात्र किसानों का 21 प्रतिशत बैठता है। इसका मतलब यह है कि उन सभी को भी दुसरी किस्त नहीं मिलीजिन्हें पहली किस्त दी गयी थी। यह अजीब बात है क्योंकि इन किसानों के मामले में भूमि के पट्टे (शीर्षकया बैंक खातों या आधार के सत्यापन की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए थी। इसे तो पहले से ही जांच लिया गया होगा जब पहली किस्त भेजी गई थी।

इस वर्ष पूर्ण बजट में प्रस्तुत 2018-19 के लिए संशोधित अनुमान में 20,000 करोड़ ख़र्च किए हैं (संभवतः पहली किस्त के लिएदिया गया है। लेकिन दोनों किश्तों के लिए कुल राशि केवल 14,647 करोड़ रुपये बैठती है!

farmer 2.JPG

इस बीचउन्ही मंत्री ने प्रश्न संख्या 129 के जवाब में 21 जून को बताया कि सभी किसानों को कवर करने के लिए योजना के विस्तार के साथ, "वित्तीय वर्ष 2019 के लिए योजना का अपेक्षित खर्च- 87,217.50 करोड़ रुपये होगा जिसमे प्रशासनिक खर्च के 217.50 करोड़ रुपये तक शामिल हैं। ''सरकार ने शुरू में 2019-20 के बजट में रुपये 75,000 करोड़ का आवंटन किया था।

तो श्रीमानलब्बोलुआब यह है किसरकार ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों को संवितरण के लिए कुल 1.07 लाख करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की हैलेकिन पांच महीने में सरकार कुल 14.647 करोड़ रुपये ही दे पाई है। जो कुल राशी का लगभग 14 प्रतिशत है।

कुछ राज्य बहुत पीछे हैं

अलग-अलग राज्यों पर नज़र डालते हुएऔर संसद में उपलब्ध कराई गई जानकारी से पता चलता है कि कुछ राज्य दूसरों से बहुत पीछे हैं। एक प्रमुख राज्यपश्चिम बंगाल ने इस योजना को पूरी तरह से लागू करने से इनकार कर दिया है। बिहार में, 1,07 करोड़ कुल पात्र किसानों में से केवल 11प्रतिशत को और मध्य प्रदेश में, 1 करोड़ पात्र किसानों में से केवल 14 प्रतिशत को ही मिला हैं। वास्तव मेंकेवल कुछ मुट्ठी भर राज्यों ने ही 50प्रतिशत से अधिक पात्र किसानों को मान्य किया है।

farmer 3.JPG

झारखंडमणिपुर और नागालैंड मेंसरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है आदिवासी क्षेत्रों में भूमि रिकॉर्ड सामान्य तरीके से नहीं रखे जाते हैं। ज़मीनो की मूल मालिक पीढ़ियों पहले यहां रहते थे और काग़ज़ पर बिना कोई बदलाव किए भूमि को हस्तांतरित कर दिया गया या शायद उस ज़मीन का कोई भी कागज नहीं हैयहां डिजिटल रिकॉर्ड को भूल जाएं तो वास्तव मेंपूर्वोत्तर के कई राज्यों में यही स्थिति है। पंजाब मेंभूमि के बार पट्टे बदलने की की उच्च डिग्री की ख़ासियत की वजह से वैध किसानों की संख्या अनुमानित संख्या से अधिक है।

सरकार स्वीकार करती है कि मुख्य रूप से भूमि रिकॉर्ड के सत्यापन के कारण देरी हो रही हैऔर इलेक्ट्रॉनिक वित्तीय हस्तांतरण में सामान्य गड़बड़ियों के कारण भी ऐसा हो रहा है – जिसमें बैंक खाते के विवरण बेमेल हैंऔर नामों की वर्तनी का ठीक न होना शामिल है।

जिस दर से चीजें चल रही हैंसभी परेशानियों को दुर करने में महीनों लग सकते हैंअगर ठीक से कुछ किया जाता है तो। और इतनी बड़ी कसरत के बादअन्तत असहाय किसानों को एक मामूली सी राशि मिलेगी।

[पीयूष शर्मा ने डेटा मिलान और प्रोसेसिंग में सहायता की।]

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest