Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्या इस देश में भाजपा नहीं भीड़तंत्र का राज लौट आया है?

झारखंड के सरायकेला जिले में चोर बताकर तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा पिटाई कर दी गई थी। बाद में उनकी मौत हो गई। हफ्ते भर से कम समय में भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने की यह तीसरी बड़ी घटना है। 
तबरेज

झारखंड में भीड़ द्वारा की गई पिटाई से घायल युवक शम्स तबरेज की मौत हो गई है। बीते मंगलवार की शाम झारखंड के सरायकेला जिले के धातकीडाह गांव के पास 24 वर्षीय तबरेज को कुछ लोगों ने मोटरबाइक चुराने के नाम पर घेर लिया था। 

बाद में एक खंभे से बांध कर सात घंटों तक उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान उससे कथित रूप से जबर्दस्ती जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे भी लगवाए गए थे। युवक की पिटाई का एक वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि तबरेज अंसारी को बिजली के खंभे में बांध कर पीटा जा रहा है।

न्यूज़क्लिक से बातचीत में सरायकेला के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने तबरेज की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि 18 जून को सरायकेला थाना क्षेत्र के धातकीडीह गांव में चोर बताकर युवक की पिटाई की गई थी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर 19 जून को जेल भेज दिया था।

कार्तिक एस ने बताया, 'जेल में युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन कर तबरेज अंसारी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।'

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले में एक व्यक्ति पप्पू मंडल को हिरासत में लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है। पिटाई को लेकर 100 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ लिंचिंग की धारा भी लगाई गई है। 

आपको बता दें कि तबरेज खरसावां थाना क्षेत्र के कदमाडीहा गांव के रहने वाले थे। उनकी पत्नी द्वारा शाइस्ता ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि तबरेज, जमशेदपुर से खरसावां लौट रहे थे। इस बीच धातकीडाह में भीड़ ने उनसे नाम पूछा और चोरी का आरोप लगाकर पिटाई की। पिटाई के दौरान हिन्दूवादी नारे लगाने को बार-बार कहा जाता रहा। नारे नहीं लगाने पर निर्मम तरीके से पीटा गया।

शाइस्ता ने प्राथमिकी में बताया है कि चोरी का झूठा आरोप लगाया गया और बांध कर रात भर पीटा गया। इससे उन्हें अंदरूनी चोटें पहुंची। इसके बाद भी पुलिस ने तबरेज को चोर बताकर जेल भेज दिया। उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इसी साल अप्रैल महीने में इन दोनों की शादी हुई थी।  

दूसरी ओर इस मामले को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट करके इसे भयावह और शर्मनाक बताया है। साथ ही सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया है।

वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असीदुद्दीन ओवैसी ने इसके लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस ने समाज में ऐसा माहौल बना दिया है, जिससे मुस्लिम आतंकी, राष्ट्रविरोधी या फिर गोहत्या करने वाले के रूप में देखे जा रहे हैं। 

आपको बता दें कि इंडिया स्पेंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में 2014 के बाद मॉब लिचिंग की 14 घटनाएं सामने आई हैं। इससे से 2017 में झारखंड के रामगढ़ में हुई अलीमुद्दीन अंसारी की लिंचिंग की चर्चा खूब हुई थी। इस मामले में सजायाफ्ता अभियुक्तों को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर उनका माला पहनाकर स्वागत करने के कारण नरेंद्र मोदी सरकार के तत्कालीन मंत्री जयंत सिन्हा की काफी आलोचना हुई थी।

नई सरकार आने के बाद नहीं थमा सिलसिला 

हालिया लोकसभा चुनाव में जीत के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने दोबारा सत्ता संभाल ली है लेकिन भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। आपको बता दें कि पिछली मोदी सरकार में भी हेट क्राइम की बहुत सारी घटनाएं सामने आई थी। 

एमनेस्टी इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में हेट क्राइम के 218 मामले सामने आए थे। इसमें 142 घटनाएं दलितों, 50 मुस्लिमों और आठ अन्य घटनाएं आदिवासियों, ईसाईयों और अन्य के साथ हुई थी। इनमें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आई थी। 218 में 87 मामले हत्या के थे। 

अब नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद भी बड़ी संख्या में ऐसी घटनाएं मीडिया में रिपोर्ट की जा रही है। पिछले हफ्ते असम के बरपेटा में एक दक्षिणपंथी संस्थान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई कि वहां कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के एक समूह की पिटाई कर दी गई और उनसे जबरन जय श्रीराम और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए। 

पिछले हफ्ते ही दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक मदरसे के मौलवी ने आरोप लगाया है कि तीन लोगों की ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने की मांग मानने से इनकार करने पर उन्हें कार से टक्कर मारी गई।

वहीं, हरियाणा के गुड़गांव में 25 मई की शाम नमाज़ पढ़कर लौटते 25 साल के बरकत से मारपीट की गई थी। बरकत का दावा था कि जब वह नमाज़ पढ़कर घर लौट रहे थे तो कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट की और जय श्री राम का नारा लगाने के लिए कहा। 

मई के आखिरी हफ्ते में ही मध्य प्रदेश के सिवनी में स्वयं घोषित गौरक्षकों ने कथित रूप से बीफ ले जाने के शक में एक महिला समेत तीन मुसलमानों की पिटाई कर दी। 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, कुछ लोगों को जबरदस्ती जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए कहा गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स दूसरे युवक को लाठी से पीट रहा है। उसे बार-बार जय श्रीराम बोलने के लिए मारा जा रहा है। बाद में उस शख्स को पेड़ से बांध दिया गया। इसके बाद कई लोगों ने एक-एक करके उस युवक को मारना शुरू कर दिया और बाकी लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते रहे।

मई के आखिरी हफ्ते में ही पुणे के एक डॉक्टर को नई दिल्ली में भीड़ का सामना करना पड़ गया था। अरुण गद्रे नाम के इस डॉक्टर के मुताबिक युवाओं के एक समूह ने उनसे ‘जय श्री राम' बोलने को कहा। यह घटना कनॉट प्लेस के पास उस समय हुई जब वह सुबह की सैर पर थे।

आपको बता दें कि मॉब लिंचिंग और गोरक्षकों द्वारा हिंसा के मामले में पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'कोई भी नागरिक अपने आप में कानून नहीं बन सकता है। लोकतंत्र में भीड़तंत्र की इजाज़त नहीं दी जा सकती।' सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को सख्त आदेश दिया कि वो संविधान के मुताबिक काम करें।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि मॉब लिंचिंग की घटना होने पर तुरंत एफआईआर, जल्द जांच और चार्जशीट, छह महीने में मुकदमे का ट्रायल, अपराधियों को अधिकतम सज़ा, गवाहों की सुरक्षा, लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई, पीड़ितों को त्वरित मुआवज़े जैसे कदम राज्यों द्वारा उठाए जाएं।


(तारिक़ अनवर और पीयूष शर्मा के सहयोग के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest