“लाल किला तो आप बेच चुके, क्या अब संसद भी बेच देंगे?”
बीजेपी सरकार ने एक निजी कंपनी, भारत डालमिया ग्रुप, को लाल किले के ‘रख-रखाव’ का ज़िम्मा सौंपा हैI इससे आम जनता में काफी रोष है और इसे ही प्रकट करने के लिए वे 10 मई 2018 को सड़क पर उतरे और राजघाट से लाल किले तक एक पदयात्रा निकालीI
बीजेपी सरकार ने एक निजी कंपनी, भारत डालमिया ग्रुप, को लाल किले के ‘रख-रखाव’ का ज़िम्मा सौंपा हैI इससे आम जनता में काफी रोष है और इसे ही प्रकट करने के लिए वे 10 मई 2018 को सड़क पर उतरे और राजघाट से लाल किले तक एक पदयात्रा निकालीI यह प्रदर्शन उस लाल किले के ‘बेचे’ जाने के विरोध में किया गया, जिसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण प्रतीक मन जाता हैI
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।