महापडाव का दूसरा दिन : बैंक , इंश्योरेंस कर्मचारियों का मोदी सरकार के निजीकरण के प्रयासों का विरोध
महापडाव के दूसरे दिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और इंश्योरेंस कर्मचारी मोदी सरकार के बैंक और इंश्योरेंस के निजीकरण करने के प्रयासों का विरोध करने संसद भवन के सामने इकठ्ठा हुए हैं.
महापडाव के दूसरे दिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और इंश्योरेंस कर्मचारी मोदी सरकार के बैंक और इंश्योरेंस के निजीकरण करने के प्रयासों का विरोध करने संसद भवन के सामने इकठ्ठा हुए हैं. वे देश की अर्थव्यवस्था में बैंक और इंश्योरेंस सैक्टर के योगदान की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाना चाहते हैं. इसके साथ ही वे बैंकों में लाखों पदों के खाली रहने के बावजूद नए लोगों को रोजगार देने से सरकार के इनकार किये जाने के निर्णय पर अपना विरोध जता रहे हैं ।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।