मीट बैन, अल्पसंख्यक और आर्थिक अधिकारों पर हमला
न्यूज़क्लिक ने भाजपा शासित अनेक राज्यों में मांस के प्रयोग पर लगी रोक के ऊपर विचारक और लेखक सुभाष गाताडे से बात की. सुभाष के अनुसार संघ के इशारों पर चलने वाली भाजपा सरकार समाज में विभाजन पैदा कर हिंदुत्व के एजेंडे को फैलाने का प्रयास कर रही है. मांस पर रोक और शाकाहार का प्रचार उनकी ब्राह्मणवादी विचारधारा का ही एक उदाहरण है. साथ ही मांस पर रोक लगाकर संघ मुस्लिम और दलित समुदाय के जीवन यापन के जरिये पर भी एक लगाम लगाना चाहती है ताकि इस हिस्से को हाशिये पर धकेला जा सका. सुभाष ने यह भी कहा कि ऐसी हरकते कर सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है.
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।