इज़रायली सैनिकों ने क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में एक अन्य फ़िलिस्तीनी युवक की हत्या की
इजरायली सैनिकों ने गुरुवार 29 जुलाई को वेस्ट बैंक के कब्जे वाले शहर बेत उमर में एक अन्य फिलिस्तीनी युवक को मार डाला। 20 वर्षीय शौकत खालिद अवाद को इजरायली सेना ने उस समय गोली मार दी जब वह एक दिन पहले इन सैनिकों द्वारा हत्या किए गए 12 वर्षीय लड़के के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हेब्रोन के पास ही इसे भी गोली मारी गई।
बुधवार 28 जुलाई को 12 वर्षीय लड़के मोहम्मद अल-अलामी को उस समय इजरायली सैनिकों ने गोली मार दी गई थी जब वह अपनी बहन और पिता के साथ कार में सफर कर रहा था। इसके अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सैनिकों ने शहर के प्रवेश द्वार पर बिना कोई चेतावनी दिए कार पर गोलियां चला दीं। मिडिल ईस्ट आई के अनुसार, लड़के को पांच गोलियां लगी थीं।
गुरुवार की हुई गोलीबारी के चश्मदीदों के अनुसार, जब अल-अलामी का अंतिम संस्कार जुलूस शहर के कब्रिस्तान में पहुंचा तो इजरायली सैनिकों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इजरायली सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और रबर कोटेड गोलियां चलाई जिससे कई लोग घायल हो गए और अवाद की मौत हो गई।
फ़िलिस्तीनी रेड क्रीसेंट के अनुसार इजरायली सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 12 फ़िलिस्तीनी घायल हो गए। कई अन्य लोगों को आंसू गैस के गोले और रबर कोटेड गोलियों से घायल होने के चलते इलाज कराया गया था।
पैलेस्टिनियन अथॉरिटी के अनुसार शौकत अवाद को सिर और पेट में गोली लगी थी और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई थी।
शौकत पिछले एक हफ्ते में इजरायली सैनिकों द्वारा मारे गए कब्जे वाले वेस्ट बैंक में पांचवां फिलिस्तीनी नागरिक है। इनमें से तीन नाबालिग थे। पिछले शुक्रवार को एक अवैध इजरायली बस्ती के विरोध में रामल्ला के बाहर एक 17 वर्षीय लड़के मोहम्मद मुनीर अल-तमीमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। करीब तीन महीने तक संघर्ष करने के बाद सोमवार को यूसुफ नवाफ महरेब की मौत हो गई। मई महीने में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उसे इजरायली सैनिकों ने गोली मार दी थी। डिफेंस ऑफ चिल्ड्रन इंटरनेशनल-पैलेस्टाइन चैप्टर के अनुसार अलामी साल 2021 में इजरायल द्वारा मारा गया 78वां फिलीस्तीनी बच्चा थ।
एक अन्य फिलीस्तीनी व्यक्ति चार बच्चों के पिता 41 वर्षीय शादी उमर लोतफी सलीम को मंगलवार 27 जुलाई को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में नब्लुस में इजरायली सेना ने गोली मार दी थी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।