मुज़फ़्फ़रनगर महापंचायत सिर्फ़ खेती-किसानी की पंचायत नहीं, रोज़गार, स्वास्थ्य, शिक्षा की भी पंचायत है!
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत को जोरदार समर्थन मिल रहा है। हजारों की तादाद में किसान कल से ही अलग-अलग राज्यों से मुजफ्फरनगर पहुँच गये हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि यह रैली बीजेपी के खिलाफ़ जारी देशव्यापी अभियान को नयी दिशा देगी। तीनों किसान विरोधी कानून रद्द कराने, बिजली संशोधन बिल 2020 वापस कराने और सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी की मांग न मानने वाली बीजेपी के ख़िलाफ़ इस रैली के ज़रिये मिशन उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड की ऐतिहासिक शुरुआत की जाएगी।
इस महापंचायत में यूपी के फ़र्रुख़ाबाद जिले से भी बसों में भरकर किसान आए हैं। हमने इन किसानों से बात की, ये सभी किसान अपनी जेब से 600 रूपए देकर बस से यहां पहुंचे हैं। जबकि हमने देखा की कई बड़े रैली और जनसभाओं में लोगो को पैसा देकर बुलाया जाता है। लेकिन किसान यहां अपने साधनों से पहुंचा है। इस समूह के साथ आए राकेश, राम सिंह शाक्य और मनोज कश्यप से हमने साझा तौर पर बात की। इन्होंने बताया कि ये तीनों कृषि कानूनों के विरोध में तो यहाँ आए ही है लेकिन वो इसके साथ ही रोज़मर्रा की परेशानी को भी बताने आएं है।
राकेश ने कहा हमारे प्रदेश में जब से बीजेपी आई तब से आवारा पशुओं का तांडव हो रहा है, हमने इसी कारण कई फसलों को लगाना भी बंद कर दिया है क्योंकि आवारा पशु उन्हें नुक़सान पहुंचाते हैं।
इसी तरह राम सिंह ने बताया कि एक तरफ उनसे उनकी फसल कौड़ियों के दाम पर ली जा रही है वहीं उन्हें वही चीज बहुत महंगी दी जा रही है। उन्होंने बताया ये सरकार लगातर डीजल पैट्रोल और बीज-खाद के दाम बढ़ा रही है जिससे हमारी लागत बढ़ रही है। लेकिन वो इसके मुताबिक़ हमारा समर्थन मूल्य नहीं बढ़ा रही है और जो समर्थन मूल्य घोषित भी करती है वो भी हमें नहीं मिलती है।
रोहतक से किसानो का एक जत्था भी यहाँ किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए पहुंचा है और वो सभी एक बात को लेकर दृढ हैं कि तीनों कृषि कानूनों को वापस कराएंगे या बीजेपी को सत्ता से बाहर भेजेंगे।
चौधरी फूल सिंह ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता का घमंड हो गया है और वो इसलिए किसानो से बात नहीं कर रही है लेकिन हम भी उन्हें घुटनो पर लाकर छोड़ेंगे।
रोहतक से चौधरी देवेंद्र सिंह अलाहवत भी इस आंदोलन में शामिल होने आए हैं। उनकी उम्र 85 वर्ष है। उन्होंने बताया कि वो अंग्रेजों से हुई आज़ादी की लड़ाई में भी लड़े थे और आज एक बार फिर किसानों को जब ग़ुलाम किया जा रहा है उसके खिलाफ भी लड़ रहे है।
उन्होंने कहा कि ये उस आज़ादी की लड़ाई से बड़ी लड़ाई है। उसमें हमारा दुश्मन खुलकर मैदान में था लेकिन अभी ये मायावी तरीके से हमसे लड़ रहा है। ये सरकार भाषणों में किसानों का गुणगान करती है जबकि सारे क़ायदे-क़ानून उनका सत्यानाश करने के लिए बना रही है।
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि 22 राज्यों के प्रतिनिधि और 300 से ज्यादा किसान व अन्य संगठन के लोग इसमें शामिल हो रहे है। पंजाब से 100 संगठन रहेंगे, जिनमें 40 किसान व अन्य मजदूर, कर्मचारी, छात्र आदि संगठन भी शामिल हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा के बयान में कहा गया है कि महापंचायत में शामिल होने के लिए अब तक 15 राज्यों के हज़ारों किसान मुजफ्फरनगर पहुँच चुके हैं। 5 सितंबर की महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा के साथ खड़े किसानों, खेत मजदूरों तथा समर्थकों की ताकत का एहसास योगी-मोदी की सरकारों को करा देगी।
किसान नेताओं ने कहा आज की महापंचायत से यह भी साबित हो जाएगा कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 9 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को समाज की सभी जातियों, धर्मों, राज्यों, वर्गों,छोटे व्यापारियों एवं समाज के सभी तबकों का समर्थन प्राप्त है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि पिछले 9 महीने में देश भर में हुई महापंचायतों में मुजफ्फरनगर की महापंचायत अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत है।
किसानों के भोजन आदि की व्यवस्था हेतु 500 लंगर सेवा शुरू की गई हैं जिनमें सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली से चलाई जाने वाली मोबाइल लंगर व्यवस्था भी शामिल हैं। महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों की चिकित्सा जरूरतों का ख्याल रखते हुए 100 मेडिकल शिविर लगाए गए हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा ने विशेष तौर पर मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों के नागरिकों से अपील की थी कि आज की महापंचायत में शामिल होने के लिए समय अवश्य निकालें एवं बाहर से आने वाले किसानों को सहयोग करें। इसका असर भी दिखा स्थानीय युवा बड़ी संख्या में महापंचायत में शामिल होने वाले किसानो की सेवा में लगे हुए हैं। मुजफ्फरनगर के बाग़वालों के युवाओं की टीम ने न केवल किसानों के लिए लंगर लगाया है बल्कि वे आंदोलन स्थल पर बुजर्गो को गाइड भी कर रहे हैं, इसमें शामिल युवा आलीशान जो खुद बीटेक कर चुके हैं और अभी परिवार के साथ किसानी में हाथ बांटते है। उन्होंने न्यूज़क्लिक से बात की और कहा कि इस सरकार ने किसान और नौजवानों को दिया कुछ नहीं बल्कि पूरे देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटकर राज किया है। लेकिन अब गाँव में भी इनका भेद खुल गया और हम लोगों ने वापस से अपने हको के लिए लड़ना शुरू कर दिया है।
इस तरह एक अन्य नौजवान मुबशीर जो किसान आंदोलन में वॉलेंटियर हैं, उन्होंने कहा “यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार का गंभीर संकट है और हम किसानी के साथ ही बाक़ी मुद्दों को लेकर इस आंदोलन में आए हैं ,क्योंकि अगर कहीं ये आंदोलन की जीत नहीं हुई तो भविष्य में होने वाले आंदोलन गर्भ में ही मार दिए जाएंगे”
एक बात जो सभी पंचायत में शमिल किसान अपनी बातों में दोहरा रहे हैं कि अगर ये हमारी मांगे नहीं मानते तो हम इन्हे इसका जबाव आने वाले चुनावो में देंगे। अभी बंगाल में में जिस तरह से इनका हाल हुआ है वही 2022 में और फिर देश के बाक़ी राज्यों में भी किया जाएगा।
महापंचायत को संयुक्त किसान मोर्चा के सभी प्रमुख नेताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा। आम किसानो की भावना को देखते हुए महापंचायत में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव को लेकर कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी तथा भारत बंद संबंधी महत्वपूर्ण ऐलान भी किया जाएगा।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।