Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार: मोतिहारी में ज़हरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हुई

बिहार के मोतिहारी ज़िले में कथित तौर पर शराब पीकर मरने वालों की संख्या अब 29 हो गई है। वहीं कई लोगों के आंखों की रौशनी गंवाने की भी ख़बर है।
bihar
फ़ोटो साभार: PTI

बिहार के मोतिहारी ज़िले में कथित तौर पर शराब पीकर मरने वालों की संख्या अब 29 हो गई है। ज्ञात हो कि शनिवार तक करीब 14 लोगों की मौत का मामला सामने आया था जिसके बाद मृतकों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं कई लोगों के आंखों की रौशनी भी चली गई है।

बता दें कि जहरीली शराब से मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री इनकार करते रहे हैं लेकिन इस बार मोतिहारी की घटना के बाद उन्होंने आश्रितों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमारने घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में जिन लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है, उन सभी के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोषसे 4-4 लाख मुआवजा दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि पिछले साल दिसंबर महीने में छपरा में दुखद शराबकांड हुआ था। सारण जिले के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब से 77 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद नीतीश सरकार सवालों के घेरे में आ गई। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जो पिएगा वो मरेगा ही, उन्होंने शराबकांड के पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने से भी इनकार कर दिया।

बता दें, 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी का कानून लागू किया था। इसके बाद से अभी तक जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है वहीं लाखों की तादाद में लोग जेलों में बंद हैं। मौत को लेकर हर बार मांग उठती रही है कि सरकार शराबबंदी कानून में राहत दे और जिनकी भी मौत जहरीली शराब से हुई है, उनके परिजनों को मुआवजा दे। नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर पिछली कई कई घटनाओं में सख्ती दिखाई थी, लेकिन मोतिहारी की घटना के बाद सरकार अब मुआवजा देने को तैयार हो गई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest