शिक्षा के पेशे का अवमूल्यन मत करिए : कपिल सिब्बल ने एड-हॉक शिक्षक के प्रचलन पर कहा
राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को तदर्थ (एड-हॉक) शिक्षकों का प्रचलन खत्म करने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा के पेशे का अवमूल्यन नहीं किया जाना चाहिए।
उनका यह बयान दिल्ली विश्वविद्यालय के 33 वर्षीय तदर्थ शिक्षक की कथित आत्महत्या के बाद आया है जिन्हें हाल में हिंदू कॉलेज में नौकरी से हटा दिया गया था।
सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व तदर्थ शिक्षक ने आत्महत्या की। नयी शिक्षा नीति? क्या यह दूरदर्शिता है?’’
Suicide by :
Former ad hoc teacherNew Education Policy ?
Is this the vision ?Ad hoc teachers
An all India phenomenon
Put an end to thisDon’t devalue teaching profession
Don’t devalue education— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 28, 2023
पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, ‘‘तदर्थ शिक्षक – पूरे भारत में यह प्रचलन है, इस पर रोक लगाइए। शिक्षा के पेशे का अवमूल्यन मत करिए। शिक्षा का अवमूल्यन मत करिए।’’
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया था कि दिल्ली विश्वविद्यालय के एक तदर्थ शिक्षक बाहरी दिल्ली के रानी बाग इलाके में अपने घर पर मृत पाए गए। उन्हें कुछ सप्ताह पहले ही हिंदू कॉलेज से नौकरी से हटाया गया था।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के बारां जिले के मोलकी गांव के रहने वाले 33 साल के समरवीर अपने कमरे में पंखे से फंदे पर लटके हुए मिले। शिक्षक के साथ उनका एक रिश्तेदार रहता था जो घटना के वक्त काम पर गया था।
पुलिस ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शिक्षक के रिश्तेदार के अनुसार वह अवसाद में थे। समरवीर अविवाहित थे।
शिक्षक के रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि समरवीर हिंदू कॉलेज में तदर्थ व्याख्याता के रूप में कार्यरत थे, लेकिन फरवरी में उनकी जगह किसी और को नौकरी पर रख लिया गया था।
दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने हिंदू कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया और समरवीर के लिए न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और तख्तियां लहराईं। एक ‘प्लेकार्ड’ पर लिखा था, ‘‘हम नौकरी में सुरक्षा की मांग कर रहे तदर्थ शिक्षकों के संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं। प्रोफेसर समरवीर को न्याय मिले।’’
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।