Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मप्र : सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, दो घायल

पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने कहा कि कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार सनावद पुलिस थाने के दो उपनिरीक्षकों और एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
Accident
प्रतीकात्मक तस्वीर।

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार सुबह एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब पांच बजे सनावद थाना क्षेत्र के बदुद गांव के पास हुई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने कहा कि कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार सनावद पुलिस थाने के दो उपनिरीक्षकों और एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया, "इस दुर्घटना में वाहन में सवार दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।"

सिंह के मुताबिक, पांचों पुलिसकर्मी एक धार्मिक जुलूस में लगी ड्यूटी पूरी करने के बाद खरगोन से सनावद लौट रहे थे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest