Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नेपाल : सोने के आभूषण की दुकान में लगी आग, 28 लोग घायल

बिराटनगर के उर्लाबारी इलाक़े में स्थित दुकान में आग रविवार रात को उस समय लगी, जब दुकान में काम करने वाले लोग 'लक्ष्मी पूजा' कर रहे थे।
fire
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : Getty Images

पूर्वी नेपाल के एक शहर में सोने के आभूषण की एक दुकान में आग लगने की घटना में चार पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बिराटनगर के उर्लाबारी इलाके में स्थित दुकान में आग रविवार रात को उस समय लगी, जब दुकान में काम करने वाले लोग 'लक्ष्मी पूजा' कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, सोने के आभूषण की दुकान के भीतर रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस के रिसाव की वजह से आग लगी, जिसमें 28 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय प्राधिकारियों को आम लोगों और पुलिस की मदद से आग को सफलतापूर्वक बुझाने में करीब चार घंटे लगे।

पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest