दिल्ली: Teachers' Day पर अपनी मांगों को लेकर सड़कों उतरे शिक्षक, पुलिस ने नहीं दी मार्च की अनुमति!
5 सितंबर को Teachers' Day के मौक़े पर राजधानी दिल्ली में शिक्षक सड़कों पर उतरे। शिक्षक संघ ने मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च का आह्वान किया था लेकिन मार्च शुरू होने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हिरासत में लेना शुरू कर दिया।
5 सितंबर को Teachers' Day के मौक़े पर राजधानी दिल्ली में शिक्षक सड़कों पर उतरे। शिक्षक संघ ने मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च का आह्वान किया था लेकिन मार्च शुरू होने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हिरासत में लेना शुरू कर दिया। इसके बाद आक्रोशित शिक्षक और छात्रों ने दूसरे वैकल्पिक रास्तों से जंतर-मंतर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। देखिए न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिर्पोट।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।