यूपी:दो दलित युवकों को गाय चुराने के आरोप में सर मुंडाकर पीटा गया
गले में “मैं गाय चोर हूँ” की तख्ती और मुंडे हुए सर के साथ गाँव भर में परेड़ , ये हालत हुई उन दो दलित युवकों की जिनपर गाय चोरी का इलज़ाम लगा था I उत्तर प्रदेश के बलिया में एक स्थानीय पंडित के नेतृत्व में 2 दलित युवकों को गाय चोरी के आरोप में गले में “मैं गाय चोर हूँ” की तख्ती टांगकर गाँव में भर में घुमाया और पीटा गया I ये अमानवीय घटना तब हुई जब स्थानीय पंडित ने सुबह 5 बजे इन दलित युवकों उमा और सोनू को दो बछडे ले जाते हुए देखा, उसने तुरंत ही गाँव वालों को वहाँ बुला लिया I इसके बाद इन युवकों को पीटा गया, उनका सर मुंडाया गया और उन्हें ज़लील करने के मकसद से गाँव भर में “मैं गाय चोर हूँ” की तख्ती उनके गले में टांगकर , इस पूरे वाकये का विडियो भी बनाया गया I
इसके बाद इन दोनों युवकों के खिलाफ गाय चोरी का मामला दर्ज़ किया गया और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया , साथ ही एक और शक्स को इनपर हमला करने के लिए गिरफ्तार किया गया है I पुलिस के मुताबिक गाज़ीपुर की सड़क पर हुई इस घटना में 14 और लोगों के खिलाफ SC/ST Act के अंतर्गत मामला दर्ज़ हुआ है जिनकी तलाश जारी है I
उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिकता के खिलाफ काम कर रहे संगठन “रिहाई मंच” ने इस घटना के पर एक प्रेस रिलीज़ जारी किया है I इसमें इस घटना की निंदा करते हुए कहा गया है कि
“भाजपा सरकार में सामन्ती और मनुवादी ताकतों को खुली छुट मिली हुई है I जिसके चलते अपराधी न सिर्फ अपराध कर रहे हैं बल्कि वीडियो बनाकर वायरल भी कर रहे है I सत्ता संरक्षण के बल पर लगातार पूरे प्रदेश में दलितों-पिछड़ों-मुसलमानों पर हमले बढ़ रहे हैं I”
साथ ही रिहाई मंच ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है “यह न सिर्फ संविधान विरोधी घटना है बल्कि इस घटना ने अमानवीयता की हदों को भी पार कर दिया हैI”
इस प्रेस रिलीज़ में आगे बताया गया है कि बलिया का ये इलाका काफी समय से इस तरह के जातीगत उत्पीड़न के लिए जाना जाता रहा है I इससे पहले बलिया के शिवपुर में उच्च जाति के लोगों ने दलितों के कई घर जलाये थे और हाल ही में रिहाई मंच के मंगल राम पर सवर्णों ने इसीलिए हमला किया था क्योंकि वह गाँव गाँव में अम्बेडकरवादी विचारों का प्रचार कर रहे थे I प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि इस हमले में बीजेपी के एक स्थानीय नेता खुद शामिल थे I अंत में कहा गया है कि इन सभी हमलों को बीजेपी का संगरक्षण प्राप्त है I
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।