Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राहुल गांधी ने ली लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी, मोदी को दी बधाई 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भी अपनी हार स्वीकार कर ली।
फाइल फोटो
(फोटो साभार: द हिंदू)

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है। राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

राहुल गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैंने चुनाव अभियान के दौरान ही कहा था कि जनता का जो फैसला होगा, हमें स्वीकार होगा। चूंकि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा की जीत हुई है, जिसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं।'

राहुल ने इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, 'कार्यकर्ता घबराएं नहीं, हमारी लड़ाई विचारधारा की है, और लड़ते रहेंगे। हम मिलकर लड़ेंगे।'

उन्होंने कहा, 'देश में बहुत सारे लोग कांग्रेस को चाहने वाले हैं, हम उनके लिए उनके साथ मिलकर लड़ते रहेंगे।'

अमेठी में भी स्वीकारी हार

राहुल ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी जीती हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं। लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है। मुझे अमेठी की जनता का फैसला स्वीकार है।'

राहुल ने कहा, 'हमारी लड़ाई विचारधारा की है और हम उसके लिए साथ मिलकर लड़ते रहेंगे।'

उल्लेखनीय है कि अमेठी सीट पर कांटे की टक्कर में राहुल गांधी भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से लगभग 25000 वोटों से पीछे चल रहे हैं। 

वायनाड से राहुल को बड़ी जीत

राहुल गांधी ने अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा है। वायनाड में राहुल गांधी को 7 लाख से ज्यादा मत मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई के पीपी सुनीर को करीब 2 लाख 73 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest