Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सफ़दर हाशमी की याद में...

हर साल पहली जनवरी को झंडापुर साहिबाबाद में मज़दूर मशहूर रंगकर्मी सफ़दर हाशमी की शहादत को याद करते हुए कार्यक्रम करते हैं। इस साल भी यहां डॉ. अंबेडकर पार्क में मज़दूरों और कलाकारों का साझा कार्यक्रम हुआ।

हर साल पहली जनवरी को झंडापुर साहिबाबाद के मज़दूर रंगकर्मी सफ़दर हाश्मी की शहादत को याद करते हुए कार्यक्रम करते हैं। आपको मालूम है कि जन नाट्य मंच (जनम) के संस्थापक सफ़दर हाशमी पर 1989 में यहीं झंडापुर में हल्ला बोल नाटक करते हुए कांग्रेसी गुंडों ने हत्या कर दी थी। उसी के प्रतिरोध में यहां हर बरस नाटक भी किया जाता है। इस साल भी यहां डॉ. अंबेडकर पार्क में मज़दूरों और कलाकारों का साझा कार्यक्रम किया जिसमें नुक्कड़ नाटक और गीत प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर एक आम सभा भी हुई जिसे किसान मज़दूर नेता और हिमाचल में माकपा के विधायक राकेश सिंघा ने मुख्य रूप से संबोधित किया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest