शर्मनाक : बिहार में डायन के नाम पर बुजुर्ग महिला पर हमला, जीभ काटी
सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के तिलौथु थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां अंधविश्वास में गांव के लोगों ने एक बुजुर्ग महिला की जीभ काट ली। गांव के कई लोगों ने पीड़ित महिला पर डायन होने का आरोप लगाया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने आज, सोमवार को बताया कि रेडिया गांव में एक बुजुर्ग महिला के डायन होने के शक पर गांव के ही तीन लोगों ने घर में घुसकर उनकी जीभ काट डाली और सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार किया।
जख्मी महिला को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
रेडिया गांव निवासी दिवंगत दीपू रजवार की 70 वर्षीय विधवा राजकालो कुंअर अपने एक पोते व दो पोतियों के साथ शनिवार को घर में सो रही थी। आरोप है कि गांव के बिगहा टोले के नन्हक रजवार व उसके दोनों बेटे छट्टू रजवार और उदय रजवार घर में घुस आए और घटना को अंजाम दिया।
तिलौथु के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार शाम पीड़िता की पोती संतरा के बयान पर इस मामले की एक प्राथमिकी तिलौथु थाना में दर्ज कर ली गई है, जिसमें नन्हक रजवार, छट्टू रजवार और उदय रजवार को नामजद आरोपी बनाया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे ओझा-गुणी की बात सामने आ रही है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
ये बड़ा दु:खद है। 21वीं सदी में ऐसा अंधविश्वास बेहद शर्मनाक है। बिहार-झारखंड में इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। बहुत लोगों का मानना है कि ये कमज़ोर वर्ग खासकर महिलाओं पर एक हमला है, उन्हें दबाने का एक तरीका। दरअसल दबंग अपने अपराध को छुपाने के लिए भी इस तरह डायन इत्यादि अंधविश्वास का इस्तेमाल करते हैं।
बिहार में लगातार बढ़ते अपराधों की वजह से वहां नीतीश पर सवाल उठ रहे हैं। उनका सुशासन का दावा कबका ध्वस्त हो चुका है। मुजफ्फरपुर बालिका शेल्टर होम से लेकर भोजपुर में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने तक की घटनाओं ने बिहार को शर्मसार कर दिया है और अब ये डायन बताकर हमले की घटना। सरकार तमाम दावों के बाद भी इस तरह की घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है।
(इनपुट आईएएनएस)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।