Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दुनिया क्यूबा के साथ खड़ी है

दुनिया भर के सामाजिक आंदोलनों और संगठनों ने क्यूबा के साथ एकजुटता दिखायी और 15 नवंबर को देश में अमेरिका समर्थित विपक्ष के विरोध की योजना को ख़ारिज करते हुए बेशुमार प्रदर्शनों का आयोजन किया गया।
Miguel
14 नवंबर को हवाना में आयोजित शांतिपूर्ण धरने पर कॉलेज के छात्रों के साथ क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल। फ़ोटो: मिगुएल डियाज़-कैनेल/ट्विटर

क्यूबा में 15 नवंबर को होने वाले अमेरिका समर्थित क्रांतिकारी विरोधी विरोध प्रदर्शन इसलिए नाकाम हो गये, क्योंकि इस कैरेबियाई देश ने उसी दिन पर्यटकों के लिए अपने बॉर्डर और अपने स्कूलों को फिर से खोल दिये। क्यूबा के लोगों ने अमेरिका को अस्थिर करने की किसी भी तरह की कोशिश का हिस्सा होने के आरोप को साफ़ तौर पर खारिज कर दिया और साबित कर दिया कि वे अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने और कोविड-19 महामारी के चलते हुए यंत्रणा के डेढ़ साल बाद सामान्य स्थिति में लौटने को लेकर कहीं ज़्यादा चिंतित हैं।

क्यूबा के 10 शहरों में आर्किपिएलागो नामक एक एनजीओ की ओर से बुलाये गये "सिविक मार्च फ़ॉर चेंज" के एक हिस्से के रूप में कुछ शहरों में बहुत कम लोग सड़कों पर उतरे। सोशल मीडिया पर साझा किये गये वीडियो से पता चलता है कि ये "संगठित विरोध" जल्द ही क्रांतिकारी का समर्थन कर रहे समर्थकों के साये में ढक गये थे। इस बीच स्थानीय मीडिया ने बताया कि देश भर में आर्थिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलीं।

रविवार से ही क्यूबा के लोग भी क्यूबा की क्रांति के बचाव और अमेरिका की ओर से किये जा रहे विध्वंस के प्रयासों के ख़िलाफ़ कार्रवाई का आयोजन कर रहे हैं। 14 नवंबर को कॉलेज के छात्रों के एक समूह ने "रेड स्कार्फ़" कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में राजधानी हवाना स्थित सेंट्रल पार्क में एक शांतिपूर्ण धरने का आयोजन किया। युवा कम्युनिस्टों ने क्यूबाई क्रांति और देश के भविष्य से जुड़े संगीत कार्यक्रम, कविता पाठ, डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, पुस्तक प्रस्तुतियों और भाषणों का भी आयोजन किया। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल भी छात्र की दावत के बाद इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

क्यूबा में जतायी गयी इस अस्वीकृति के अलावे, दुनिया भर के सैकड़ों सामाजिक संगठनों से जुड़े हज़ारों लोगों ने क्यूबा के साथ एकजुटता और अमेरिका समर्थित विपक्षी विरोधों की अस्वीकृति में कई प्रदर्शन किये।

अमेरिका के लोगों ने क्यूबा के ख़िलाफ़ हमलों को ख़ारिज किया

वाशिंगटन, डीसी में क्यूबा क्रांति के साथ एकजुटता में कोडपिंक, अंसर कोएलिशन, डीसी-मेट्रो कोएलिशन के साथ अमेरिका के डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट्स और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका जैसे संगठनों ने क्यूबा दूतावास के सामने एकजुटता की कार्रवाई का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं और राजनीतिक नेताओं ने इस द्वीपीय राष्ट्र के बॉर्डर को फिर से खोलने का जश्न मनाया और इस समाजवादी देश के ख़िलाफ़ अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीति को जारी रखने की क़वायद को ख़ारिज कर दिया। उन्होंने यह मांग रखी कि जो बाइडेन का प्रशासन क्यूबा की उस वाणिज्यिक, आर्थिक और वित्तीय नाकेबंदी को ख़त्म करे, जो छह दशकों से ज़्यादा समय से क्यूबा के लोगों का दम घोंट रहा है।

न्यूयॉर्क शहर में न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी क्यूबा सी कोएलिशन, न्यूयॉर्क यंग कम्युनिस्ट लीग और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र स्थित क्यूबाई मिशन के मुख्यालय के सामने एक प्रदर्शन का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने क्यूबा के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा जबरदस्ती थोपे गये उपायों को तत्काल ख़त्म करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने "क्यूबा को जीने दो," "नाकेबंदी हटाओ," "क्यूबा चाहिए, नाकाबंदी नहीं," जैसे नारे लगाये।

इसके अलावा, 15 नवंबर को इंटररिलिजियस फ़ाउंडेशन फ़ॉर कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन (इफ़्को) या पास्टर्स फ़ॉर पीस के सदस्य क्यूबा के लोगों की ख़ातिर अमेरिका के लोगों के समर्थन को दोहरा हुए 31वें यूएस-क्यूबा मैत्री काफ़िले में हवाना पहुंचे।

इस काफ़िले के कार्यकारी निदेशक गेल वॉकर ने कहा कि यह काफ़िला संयुक्त राज्य में उन अनगिनत लोगों की नुमाइंदगी करता है, जो क्यूबा के ख़िलाफ़ नाकेबंदी का विरोध करते हैं और बाइडेन प्रशासन की विदेश नीतियों से निराश हैं। उन्होंने इस बात की निंदा की कि बाइडेन ने महामारी के बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से क्यूबा के ख़िलाफ़ ज़बरदस्ती लादे गये 243 एकतरफ़ा उपायों और प्रतिबंधों को ख़त्म करने के लिए कुछ भी नहीं किया है, और उन्होंने उसी शत्रुतापूर्ण नीति को बनाये रखा है।

तक़रीबन 20 अमेरिकी शहरों के लगभग 74 लोगों का यह समूह 26 नवंबर तक क्यूबा में रहेगा। अपने प्रवास के दौरान वे विभिन्न संगठनों के साथ बैठकें और कार्यशालाये करेंगे और शैक्षणिक संस्थानों, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्रों का दौरा करेंगे।

यूरोप

यूके की राजधानी लंदन में क्यूबा और यूनाइटेड किंगडम के कम्युनिस्ट रिवोल्यूशनरी ग्रुप के साथ इस एकजुटता आंदोलन के सदस्य क्यूबा सरकार के बचाव करते हुए और अमेरिका की ओर से इसे अस्थिर करने की कोशिशों के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आये।

स्पेन में क्यूबा के साथ इस एकजुटता समूहों के प्रतिनिधियों ने क्यूबा की क्रांति के समर्थन और अमेरिकी नाकेबंदी की अस्वीकृति में रैलियां निकालीं। सैकड़ों लोग मैड्रिड स्थित क्यूबा दूतावास के आसपास और बार्सिलोना स्थित क्यूबा के महावाणिज्य दूतावास में अपना-अपना समर्थन देने के लिए इकट्ठे हुए।

आयरलैंड में कॉनोली यूथ मूवमेंट (CYM) और वर्कर्स पार्टी ऑफ़ आयरलैंड के सदस्य क्यूबा के लोगों के समर्थन में अमेरिकी साम्राज्यवाद के ख़िलाफ़ उनकी निरंतर लड़ाई में देश के विभिन्न हिस्सों में लामबंद हुए। उन्होंने क्यूबा के उस सफल टीकाकरण अभियान का भी जश्न मनाया, जिसके चलते क्यूबा के स्कूल और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन फिर से खुल पाये।

इटली और ग्रीस में भी इस एकजुटता की कार्रवाई का आयोजन किया गया। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ बेलारूस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ फ़्रांस, ऑस्ट्रिया-क्यूबा फ़्रेंडशिप एसोसिएशन, नेटवर्क ऑफ़ इंटलेक्चुअल्स,आर्टिस्ट एंड सोशल मूवमेंट इन डिफ़ेंस ऑफ़ ह्यूमैनिटी की सर्बियाई चैप्टर ने क्यूबा के ख़िलाफ़ अमेरिकी हमलों को ख़ारिज करते हुए बयान जारी किये। पुर्तगाल और रूसके कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और मानवाधिकार रक्षकों ने भी क्यूबा के लोगों के साथ अपनी एकजुटता के संदेश भेजे और क्यूबा की शांति भंग करने के अमेरिकी प्रयासों की निंदा की।

लैटिन अमेरिका

इस पूरे इलाक़े के सामाजिक आंदोलन क्यूबा के समाजवादी सरकार के समर्थन में अपने-अपने देशों में क्यूबा के राजनयिक मिशनों के पास गये और अमेरिकी हस्तक्षेप और क्यूबा के ख़िलाफ़ उसके गंदे अभियान को ख़त्म करने की मांग की।

कई संगठनो के बीच अर्जेंटीना में टेरिटोरियल मूवमेंट फ़ॉर लिबरेशन, अर्जेंटीना ऑटोनॉमस वर्कर्स सेंटर (CTA-A), एविटा मूवमेंट, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ अर्जेंटीना, अर्जेंटीना-क्यूबा फ़्रेटरनिटी स्पेस जैसे सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के एक हज़ार से ज़्यादा सदस्य क्यूबा दूतावास के आसपास झंडों के साथ इकट्ठे हुए। उन्होंने क्यूबा के लोगों के साथ अपनी एकजुटता दिखायी और नारे लगाये और क्यूबा के लोगों से अमेरिकी हमले का सामना करने के लिए मज़बूत बने रहने का आह्वान किया। "क्यूबा अकेला नहीं", "क्यूबा से दूर हटो" जैसे नारे आकाश में गूंजते रहे।

मेक्सिको की मेक्सिको सिटी स्थित क्यूबा दूतावास के बाहर मेक्सिको में रहने वाले क्यूबाई लोगों के साथ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ मेक्सिको के सदस्यों ने ख़ुद के टीकों के साथ एक सफल सामूहिक टीकाकरण अभियान, देश में संक्रमण के ख़तरे के बिना 1.7 मिलियन बच्चों और किशोरों को कक्षाओं में वापसी और पर्यटकों की आमद जैसी क्यूबा की उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए घंटों नृत्य किया।

वेनेजुएला की सत्तारूढ़ यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ वेनेजुएला (PSUV) के सदस्यों और सामाजिक आंदोलनों ने काराकस स्थित क्यूबा दूतावास के बाहर एकजुटता की कार्रवाई का आयोजन किया। इन नेताओं ने वेनेजुएला सरकार और क्यूबा की सरकार और वहां के लोगों के साथ एकजुटता दिखायी। उन्होंने क्यूबा की सरकार के ख़िलाफ़ अमेरिकी दुष्प्रचार अभियान और अमेरिका की ओर से क्यूबा में अस्थिरता पैदा करने वाली योजनाओं की निंदा की।

चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, डोमिनिकन गणराज्य, इक्वाडोर, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, निकारागुआ, प्यूर्टो रिको के सामाजिक आंदोलनों ने भी क्यूबा की क्रांति के समर्थन किया और अमेरिकी हस्तक्षेप और हमलों के ख़िलाफ़ कार्रवाई का आयोजन किया। द कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ कोलंबिया, वामपंथी फ़राबुंडो मार्टी नेशनल लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ अल सल्वाडोर ने बयान जारी कर क्यूबा की असलियत को ग़लत तरीक़े से परोसने और देश में हिंसा और अस्थिरता को बढ़ावा देने की अमेरिकी कोशिशों को खारिज कर दिया। इक्वाडोर, मैक्सिको, निकारागुआ और वेनेजुएला के राजनीतिक नेताओं ने भी अमेरिकी नाकेबंदी और शासन परिवर्तन के हालिया प्रयास को ख़ारिज कर दिया।

अज़रबैजान-क्यूबा फ़्रेंडशिप एसोसिएशन और फिलिस्तीन-क्यूबा फ़्रेंडशिप एसोसिएशन ने भी देश की सामाजिक शांति को नुक़सान पहुंचाने को लेकर अमेरिकी की ओर से बढ़ावा दिये जा रहे क्यूबा को अस्थिर किये जाने की हरक़तों की निंदा की।

राष्ट्रपति डिआज़-कैनेल ने एक ट्वीट में दुनिया भर के 80 से ज़्यादा शहरों में आयोजित इस समर्थन और एकजुटता के कार्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को धन्यवाद दिया।

साभार : पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest