बिहार में नीतीश भाजपा के कारण हो सकते हैं बेहाल
बिहार में पहले चरण के मतदान में अब तीन दिन का ही वक्त बचा है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को राज्य के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में नीतीश के लिए लड़ाई इतनी आसान नहीं है. वह भले ही बीजेपी के साथ गठबंधन में आ रहे हैं, पर बीजेपी की लोजपा के साथ रिश्ते कुछ और ही कहानी कह रहे हैं. बीजेपी की इसी गठबंधन की राजनीति और इतिहास पर नीलांजन मुखोपाध्याय 'इतिहास के पन्ने' के इस एपिसोड में नजर डाल रहे हैं.
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।