मणिपुर घटना के ख़िलाफ़ देश में गुस्सा, यूपी-दिल्ली समेत कई जगह प्रदर्शन का आह्वान
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। इस बीच बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराई जा रही है। इस वीडियो ने पूरे देश में ग़म और गुस्सा पैदा कर दिया है और इसको लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है। आज शुक्रवार को यूपी के लखनऊ, इलाहाबाद सहित कई शहरों में प्रदर्शन है। जबकि राजधानी दिल्ली में भी आज दोपहर बाद 3 बजे जंतर-मतर पर प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। नागरिक समाज की ओर से आहूत इस प्रदर्शन में कई संगठनों के कार्यकर्ता और आम लोगों के जुटने की संभावना है। छात्र, नौजवान और महिला संगठनों ने दिल्ली की इंसाफ पसंद आवाम से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
इससे पहले कल गुरुवार को महिला संगठनों ने दिल्ली में मणिपुर भवन पर विरोध प्रदर्शन किया था। गुरुवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। सभी लोगों ने मणिपुर की भाजपा शासित बीरेन सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।
इसे देखें- मणिपुर : बेटी बचाओ का नारा अमल करे सरकार
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।