बिहार : झुग्गी में आग लगने से मुज़फ़्फ़रपुर में चार बच्चियों की झुलस कर मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु रेलवे स्टेशन के निकट एक झुग्गी में बीती रात आग लगने से एक परिवार की तीन से 12 साल उम्र की चार बच्चियों की झुलस कर मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग जख्मी हो गए ।
Bihar | Fire broke out in a slum near Ramdayalu Railway station at around 12am last night. In this incident, 4 people died and 7 were injured. Possible immediate relief will be given to the victims: Sudhanshu Shekhar, CO Mushahari, Muzaffarpur pic.twitter.com/8wiQhrOEJV
— ANI (@ANI) May 2, 2023
मुसहरी के अंचल अधिकारी सुधांशु शेखर ने संवाददाताओं को मंगलवार को बताया, ”घटना रामदयालु रेलवे स्टेशन के निकट स्थित झुग्गी में हुई। रात दस बज कर करीब 30 मिनट पर लगी आग तेजी से झुग्गी में फैल गई। दमकल अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई और उन्होंने दमकल वाहनों की मदद से कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया’।
उन्होंने कहा, ‘हादसे में नरेश राम की चार बेटियों की मौत हो गई। सात अन्य लोग झुलस गए हैं और उन्हें जिले के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आग का सही कारण ज्ञात नहीं है और संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।’
अधिकारी ने आगे कहा कि चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को एक एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान सोनी (12), शिवानी (8), अमृता (5) और रीता (3) के रूप में हुई है जो नरेश राम की बेटियां हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।