Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: प्रधानमंत्री फिर मणिपुर की महिलाओं को भूल गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात में चंद्रमिशन की महिलाओं के योगदान को तो याद किया लेकिन वे मणिपुर की महिलाओं के ऊपर हुई हिंसा को फिर भूल गए। महिलाएं तो देश को विकसित बना रही हैं लेकिन हम महिलाओं को क्या दे रहे हैं मोदी जी यह बताना भूल गए।
cartoon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रविवार अपने प्रोग्राम 'मन की बात' में कहा कि "मैंने इस बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला से कहा था कि हमें वूमेन लेड डेवलेपमेंट को राष्ट्रीय चरित्र के रूप में सशक्त करना है। जहां महिला शक्ति का सामर्थ्य जुड़ जाता है वहां असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। भारत का मिशन चंद्रयान नारी शक्ति का भी जीवंत उदाहरण है। इस मिशन में अनेक महिला वैज्ञानिक सीधे तौर पर जुड़ी रहीं"

पीएम मोदी ने कहा, "भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं। किसी देश की बेटियां जब इतनी आकांक्षी हो जाएं, तो उसे, उस देश को, विकसित बनने से भला कौन रोक सकता है!"

सही कहा मोदी जी, लेकिन आप एक बार फिर मणिपुर की उन महिलाओं को भूल गए जिन्हेें नग्न कर परेड कराई गई, बलात्कार किया गया। महिलाएं तो देश को विकसित बना रही हैं लेकिन हम महिलाओं को क्या दे रहे हैं आपने यह नहीं बताया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest