मज़दूर यूनियनों का देशव्यापी महापड़ाव 9 अगस्त को
मोदी सरकार द्वारा कारपोरेट लूट को बेरोकटोक जारी रखने के लिए देश के ऊपर थोपे जा रहे विनाशकारी, विभाजन व विघटनकारी साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ और मोदी राज द्वारा पैदा की गई चरम महंगाई -बेकारी के खिलाफ करोड़ों- करोड़ मजदूरों के आर्थिक व सामाजिक हितों से जुड़ी 14 सूत्री मांगों को लेकर ऐक्टू सहित देश के दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने "भारत छोड़ो" दिवस पर 9 अगस्त को पटना -दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों की राजधानी में देशव्यापी मजदूर महापड़ाव की घोषणा की है।
ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऐक्टू समेत देश के दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनें मोदी सरकार को 2024 में दुबारा सत्ता में नहीं आने देने का संदेश पूरे देश को 9 अगस्त के मजदूर महापड़ाव से दिया जाएगा और यही संकल्प पूरे देश मे फैलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महापड़ाव की सफलता के लिए 25 जुलाई से 8 अगस्त तक ऐक्टू ने देशव्यापी अभियान की घोषणा किया है जिसे सफल बनाने को लेकर पटना के दारोगा राय पथ स्थित ऐक्टू राज्य कार्यालय में ऐक्टू नेताओं व सम्बद्ध यूनियनों के प्रतिनिधियों की संपन्न बैठक से अभियान को सफल बनाने को लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई।
इस बैठक मे प्रमुख तौर से ऐक्टू सह हडताली आशा नेत्री शशि यादव, ऐक्टू सह विद्यालय रसोइया नेत्री सरोज चौबे, जितेंद्र कुमार, टेम्पो चालकों के चर्चित नेता मुर्तजा अली, सहित ई रिक्शा,एड्स कंट्रोल, रेड क्रॉस, वैंकोश आदि दर्जनों यूनियन के नेता शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता ऐक्टू पटना जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव तथा संचालन रणविजय कुमार ने किया।
ऐक्टू के बैठक से 25 जुलाई से 8 अगस्त के बीच सभी सुधा डेयरी, नालन्दा बिस्कुट, फुलवारी नगर परिषद, पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल एरिया, निर्माण मजदूरों के मजदूर अड्डों, टेम्पो चालकों, तथा मजदूरों के विभिन्न कार्यस्थलो पर गेट मीटिंग, सभा करने तथा मजदूर हितों से जुड़े 14 सूत्री मांगों वाले पर्चा का व्यापक स्तर पर वितरण करने का निर्णय लिया गया। साथ ही राजधानी पटना में दो दिनों का माइक प्रचार निकालने और बैंक, बीमा रेलवे, एलआईसी, बीएसएनएल, नगर निगम के सफाई कर्मियों, केंद्र व राज्य सरकार के कर्मियों सहित अन्य कर्मियों के बीच सघन प्रचार व पर्चा वितरित कर महापड़ाव में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।