सेंथिल बालाजी के मामले पर राज्यपाल आरएन रवि को घेरने की तयारी में DMK
चेन्नई: तमिलनाडु मंत्रिमंडल से मंत्री सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने के फ़ैसले को वापस लेने के राज्यपाल आर.एन. रवि के कदम के बीच द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सभी राजनीतिक विकल्पों और कानूनी पहलुओं पर विचार कर सकती है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह बात कही।
https://twitter.com/PTI_News/status/1674631861468008449?s=20
तमिलनाडु के राज्यपाल ने सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी का आदेश स्थगित रखा, कानूनी राय लेंगे
Edited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4oaDV pic.twitter.com/XnidAAYO42— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2023
उन्होंने बताया कि द्रमुक आलाकमान इस मामले में कानूनी एवं राजनीतिक रणनीति तैयार करने के लिए अपने नेताओं और पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर सकता है।
द्रमुक के एक पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राज्यपाल अपने फ़ैसले से पीछे हट गए हैं और उनका पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में द्रमुक को निशाना बनाने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हर चाल उल्टी पड़ रही है।
सूत्रों ने कहा कि मामले में कानूनी पहलुओं या अन्य कदमों (मसलन, निलंबन को लेकर राजनीतिक हितों की संभावना और इसे विफल करने की जवाबी रणनीति) पर ‘तत्काल’ विचार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फ़ैसले पर अब रोक लगा दी गई है।
बृहस्पतिवार को बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के कुछ घंटों बाद राज्यपाल रवि ने बाद अपना फ़ैसला स्थगित कर दिया था।
PHOTO | Tamil Nadu Governor RN Ravi's letter to Chief Minister MK Stalin, informing about putting on abeyance the order to dismiss minister V Senthil Balaji. pic.twitter.com/3OjgAEM8iq
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2023
हालांकि, सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल की कथित ज्यादतियों के लिए उन्हें घेरने और सही समय पर तथा जरूरत पड़ने पर भाजपा से राजनीतिक रूप से लड़ने के लिए द्रमुक कानूनी विकल्पों पर विचार कर सकती है।
बालाजी की गिनती कोंगु क्षेत्र के प्रभावशाली नेताओं में होती है। कुछ साल पहले द्रमुक में शामिल होने से पहले वह ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) का हिस्सा थे।
द्रमुक ने शुक्रवार को दावा किया कि राज भवन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का फ़ैसला कुछ ही घंटों बाद वापस ले लिया।
द्रमुक से जुड़े अखबार ‘मुरासोली’ में प्रकाशित ख़बर में कहा गया है कि ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बर्खास्तगी आदेश पर पांच घंटे के भीतर रोक लगा दी गई।’’ पूरे घटनाक्रमों के बारे में बताते हुए ख़बर में कानूनी विशेषज्ञों और पार्टी नेताओं द्वारा फ़ैसले के संबंध में की गई ‘कड़ी निंदा’ को रेखांकित किया गया।
ख़बर के अनुसार, आधी रात को ‘सूचना’ आई कि मामले पर अटॉर्नी जनरल की राय जानने के लिए बर्खास्तगी आदेश को स्थगित किया जा रहा है। इसमें कहा गया है, ‘यह ध्यान देने योग्य है कि राज्यपाल के फ़ैसले पर पांच घंटे के भीतर रोक लगा दी गई।’
राज्यपाल ने बृहस्पतिवार देर शाम मुख्यमंत्री को भेजे संचार में कहा था कि वह फ़ैसले पर अटॉर्नी जनरल से विचार-विमर्श करेंगे और उनकी कानूनी राय जानेंगे। उन्होंने बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के फ़ैसले के पीछे की वजहों के बारे में भी बताया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले घूस मामले में बालाजी को 14 जून को गिरफ़्तार किया था। वह तभी से अस्पताल में हैं। राज्यपाल ने मंत्रिमंडल से उनकी बर्खास्तगी के आदेश पर अमल पर अगली सूचना तक रोक लगा दी है।
इस बीच, चेन्नई की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनके जरिये सवाल किया गया है कि ‘‘क्या गिंडी कुछ केंद्रीय मंत्रियों के ख़िलाफ़ लंबित मामलों और मंत्रिमंडल से उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर दिल्ली को पत्र लिखेगा?’’ चेन्नई स्थित गिंडी का स्पष्ट संदर्भ राजभवन से माना जा रहा है।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।