Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली: विपक्षी सांसद के निलंबन को लेकर 'इंडिया' का प्रदर्शन

सांसदों को निलंबित करने के मामले में विपक्ष ने पहले संसद परिसर में संघर्ष किया लेकिन अब ये सभी अपने समर्थकों सहित सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतर गए है।
india alliance

विपक्षी सांसदो के निलबंन को लेकर शुक्रवार को इंडिया गठबंधन ने जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। सांसदों को निलंबित करने के मामले में विपक्ष ने पहले संसद परिसर में संघर्ष किया लेकिन अब ये सभी अपने समर्थकों सहित सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतर गए है।

ये विरोध प्रदर्शन सिर्फ़ दिल्ली नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में भी हुए हैं।

गुरुवार को जहां विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला था वहीं आज इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी नेता शरद पवार, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, आरजेडी सांसद मनोज झा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन, रणदीप सुरजेवाला, सीपीआई महासचिव डी राजा, डीएमके नेता त्रिची शिवा, प्रमोद तिवारी, सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटास, आप सांसद संजीव अरोड़ा, सुशील रिंकू, समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन, एनसीपी नेता सुप्रिया और शरद पवार सहित गठबंधन नेता मंच पर मौजूद रहे। गठबंधन दलों के हजारों समर्थक भी जंतर मंतर पर जुटे।

राहुल गांधी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'देश में भयंकर बेरोजगारी है और युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है। मैंने किसी से कहा कि एक छोटा सा सर्वे करो, किसी भी शहर में चले जाओ और पता करो कि हिंदुस्तान के जो युवा हैं वो मोबाइल पर दिन में कितना घंटा बिताते हैं। ये भी छोटे शहर में पता कराया, मैं हैरान रह गया कि साढ़े सात घंटे युवा एक दिन में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, मेल पर यानी सेलफोन पर रहता है। यानी मोदी सरकार में हिंदुस्तान का युवा साढ़े सात घंटे फोन पर रहता है, क्योंकि मोदी जी ने उसे रोजगार नहीं दिया।

वहीं सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी ने कहा देश में तानशाह सरकार है। इससे लड़ने के लिए सभी लोग मिलकर सड़क पर उतरे हैं।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी विपक्ष रहित सदन चाहते हैं, लेकिन हम लड़ते रहेंगे। संसद में जो लोग घुसे थे, उन्होंने रंगीन धुआं उड़ाया था, अगर यह कुछ और होता तो देश की स्थिति कुछ और होती।

एसटी हसन ने संबोधित करते हुए कहा इस सरकार ने तो सदन में भी बुलडोजर चलाया और विपक्ष को गिराने का काम किया है। इसको जनता देख रही और आने वाले चुनाव में जनता इनकी सत्ता उखाड़ देगी।

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण में कहा "मोदी-शाह ने संविधान और डेमोक्रेसी को खत्म करने का प्लान बनाया है। सस्पेंड हुए सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। देश के एक उच्च पद पर बैठे व्यक्ति कहते हैं कि जाति के चलते उनका अपमान हुआ। वो ये बात कैसे कर सकते हैं। जब देश में रेप होता है, दलितों को कुचला जाता है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती हैं, हम नोटिस देते हैं तो कुछ नहीं होता।'

उपराष्ट्रपति द्वारा अपने मिमिक्री करने को अपनी जाति का बताने पर खरेगा ने कहा कि "क्या मुझे ये कहना चाहिए कि दलित होने के चलते मुझे बोलने का मौका नहीं मिला। आपने सभी विपक्षी सांसदों को बाहर कर दिया और तीन क्रिमिनल बिल पास कर दिए। इन कानूनों से नागरिकों को परेशानी होने वाली है।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest