Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वाराणसी में घना कोहरा, विजिबिलिटी जीरो, पांच डिग्री पर पहुंचा पारा

पारा लुढ़ककर 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों तक कोहरा व ठंड का प्रकोप रहेगा।
banaras

उत्तर प्रदेश के वाराणसी ही नहीं, समूचे पूर्वांचल में जनवरी के दूसरे पखवारे में कड़ाके की सर्दी बेहाल कर रही है। मंगलवार को वाराणसी कोल्ड डे की चपेट में आ गया। लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा। इससे विजिबिलिटी जीरो हो गई। पारा लुढ़ककर 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों तक कोहरा व ठंड का प्रकोप रहेगा।

इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं कोहरा भी काफी ज्यादा है। मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा। सोमवार की रात 10 बजे से ही कोहरा शुरू हो गया। रात बढ़ने के साथ ही कोहरा घना होता गया। मंगलवार की सुबह वाराणसी समेत पूर्वांचल घना कोहरा की चपेट में रहा। स्थिति यह रही कि विजिबिलिटी जीरो हो गई। तामपान सामान्य से लगभग सात डिग्री नीचे है। इन दिनों कोल्ड डे वाला मौसम है। ऐसे में सतर्कता जरूरी है।

मंगलवार की सुबह वाराणसी का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम यानी 5 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान भी सामान्य से 7 डिग्री नीचे चल रहा है। कड़ाके की ठंड का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। चिकित्साविदों का मानना है फेफड़े के मरीजों के लिए परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में ठड से बचाव जरूरी है।
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest