अरब सागर में पवन हंस हेलीकॉप्टर हादसे में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों सहित चार की मृत्यु: कंपनी अधिकारी
ओएनजीसी (ONGC) कंपनी के एक पवन हंस हेलीकॉप्टर ने मंगलवार को मुंबई के पास अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद हादसे में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों सहित चार की मृत्यु हो गई। एक कंपनी अधिकारी ने जानकारी दी।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक जहाज में 7 यात्री और 2 पायलट सवार थे।
बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में 6 ओएनजीसी कर्मियों के साथ कंपनी में काम करने वाला एक ठेकेदार भी सवार था।
अब तक हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है जिसके कारण हेलीकॉप्टर को ईमर्जन्सी लैंडिग करनी पड़ी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।