गोवा के मुख्यमंत्री ने मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान करने वाले हिंदू पुजारी से मुलाकात की
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाल ही में अयोध्या के संत परमानंद आचार्य से मुलाकात की। गोवा में पत्रकारों से मुलाकात करते हुए, जिन्होंने 'जय श्री राम' कहकर उनका स्वागत किया, उन्होंने मीडिया से कहा, 'मुझे यहां बहुत अच्छा लगा, यह मेरी पहली यात्रा है। यहां सांस्कृतिक महत्व के महान स्थान हैं। पिछली सरकारों ने अपनी विचारधारा के कारण संस्कृत के महत्व पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब इसे विकसित किया जा रहा है। भारत की संस्कृति वैदिक है और वेदों से अधिक प्राचीन कोई धार्मिक ग्रन्थ नहीं है। प्रत्येक राष्ट्र की आत्मा उसकी संस्कृति होती है। हमें वैदिक संस्कृति को संरक्षित करना चाहिए, जहां भगवान राम का जन्म हुआ, देश और दुनिया भर में उनका सम्मान किया जाना चाहिए और उनका पालन किया जाना चाहिए। उनके बयान का फुटेज प्राइम टीवी गोवा द्वारा पोस्ट किया गया था।
हेट डिटेक्टर्स द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में, साधु को मुख्यमंत्री द्वारा माला पहनाकर स्वागत करते हुए देखा जा सकता है।
2023 के एक भाषण में उन्होंने कहा है, ''मुसलमानों का भारत में कोई 'स्थान' नहीं है। जो लोग गाय को मारते हैं, उन्हें मार देना चाहिए।” उन्होंने शुक्रवार को एक घंटे के लिए देश का प्रधानमंत्री बनाए जाने की भी मांग की और दावा किया कि वह 'उन्हें' आसानी से जन्नत भेजकर जिहाद खत्म कर देंगे। उन्होंने कश्मीर के मुसलमानों के खिलाफ नरसंहार करने का भी बयान दिया था।
आचार्य परमहंस अपने मुस्लिम विरोधी रुख के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह हाल ही में पिछले साल तमिलनाडु के डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन को जान से मारने की धमकी देने और उनका सिर काटने पर 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की पेशकश को लेकर भी खबरों में थे। 2022 में, वह ताजमहल में परशुराम जयंती समारोह आयोजित करने के प्रयासों से पुलिस द्वारा रोके जाने के कारण भी चर्चा में थे।
Ayodhya Seer Paramhans Acharya reiterates his death threat to TN Minister Undayanishi Stalin over his 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark, he says "...If Rs 10 crores is not enough for beheading him, I will increase the reward, but the insult of 'Sanatan Dharma' will… pic.twitter.com/kT1G0a7TGv
— ANI (@ANI) September 5, 2023
साभार: सबरंग
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।