नोएडा: टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग
नोएडा (उप्र): गौतम बुद्ध नगर जिले के खैरपुर गुर्जर गांव में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में शुक्रवार रात को भीषण लग गई।
बताया जा रहा है कि गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस बीच राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव में गोदाम में आग लगने की सूचना शुक्रवार रात करीब 10 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
ग्रेटर नोएडा (#GreaterNoida) में बीती रात एक बंद पड़े टेंट के वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। इसके चलते वेयरहाउस के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर… pic.twitter.com/91E2bGGFFC— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 9, 2023
अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किस वजह से लगी और इससे कितना नुकसान हुआ।
प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट का अंदेशा जताया जा रहा है, हालांकि पुख्ता तौर पर आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ख़बरों के मुताबिक़ कूलिंग का काम इस वक़्त जारी है और एक बार कूलिंग का काम पूरा हो जाए, उसके बाद ही आग लगने के असल कारणों का पता लगाया जाएगा।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।