अबकी बार, मोदी जी के लिए ताली-थाली बजा मेरे यार!
इंडिया वालो, कुछ तो शर्म करो। मोदी जी ने तुम्हारे लिए क्या-क्या नहीं किया। दुनिया में सबसे ज्यादा, नहीं नहीं; दुनिया में सबसे जल्दी, नहीं नहीं; पर पूरे सौ करोड़ टीके तो लगवाए ही हैं। और वह भी एकदम फ्री। फ्री के चक्कर में पेट्रोल-डीजल के दाम सैकड़ा पार कर गए, तो कर गए, रसोई गैस हजारी हो गयी तो हो गयी, मोदी जी टस से मस नहीं हुए। सौ करोड़ टीके मुफ्त लगवाकर ही माने। और टीका भी ऐसा-वैसा नहीं, मेक इन इंडिया वाला शुद्ध स्वदेशी। देश में बना वह भी स्वदेशी और इंग्लेंड से बनकर आया, वह भी स्वदेशी। और तो और रूस से बनकर आया, वह भी स्वदेशी। टीके का टीका, आत्मनिर्भरता ऊपर से। और टीका भी मुफ्त! चार में से एक बंदे ने टीके के पैसे भर भी दिए तो क्या? चौथाई से दाम की वसूली भी कोई वसूली है! चालीस फीसद वोट से मोदी जी 130 करोड़ भारतीयों के चुने हुए नेता बन सकते हैं, तो 75 फीसद मुफ्त टीकों से, टीका मुफ्त क्यों नहीं कहलाएगा।
फिर टीके के ऊपर से मोदी जी, ने राशन भी तो फ्री दिया है और अपनी तस्वीर वाला थैला रूंगे में। और मोदी जी ने अस्पताल, आक्सीजन, खर्चे वगैरह के बिना ही, कोरोना माता के कोप से तमाम देशवासियों को जो बचाया है, उसका क्या? जो साढ़े चार लाख ऊपर चले गए वे तो खैर मुक्त हो गए, पर बाकी सब को मोदी जी ने बचाया कि नहीं। जरा सोचिए, अगर मोदी जी नहीं होते तो क्या होता? और न जाने कितने लोग मारे जाते। फिर कोरोना से बचाया सो बचाया, मोदी जी ने दुनिया में भारत का डंका भी बजवाया है। और बदले में हमसे मोदी जी को क्या मिला? एक ढंग का थैंक्यू तक नहीं। वर्ना बेचारे को कम से कम चुनाव के लिए आए दिन यूपी के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे होते, वोट खुद ब खुद पड़ जाते। और चक्कर लगाने तक तो फिर भी समझा जा सकता था। यहां तो सुना है कि डाक्टरों, नर्सों वगैरह समेत सरकारी अमले को, सरकारी हुकुम देकर मोदी जी का भाषण सुनवाना पड़ रहा है। टीका, राशन सब मुफ्त लेने के बाद, अब भाषण मुफ्त सुनने तक में नखरे! पहले पढ़े-लिखे, फिर मजदूर, फिर किसान और अब मामूली कर्मचारी भी! तुम इतने नाशुक्रे कैसे हो सकते हो, इंडिया वालो!
ये भी पढ़ें: गाइड बुक : “भारत माता की जय”
अब यह तो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। चुनाव के नाम पर हो तब भी नहीं। वैसे भी यह चुनाव का मामला थोड़े ही है। चुनाव तो आते-जाते रहते हैं, विश्व में महान वही राष्ट्र माने जाते हैं, जो अपने धर्म, अपनी संस्कृति पर डटे रहते हैं। यह भारतीय धर्म, भारतीय संस्कृति का मामला है। राष्ट्र के सम्मान का मामला है। वैसे तो योगी का चुनाव भी भारतीय धर्म और संस्कृति का ही मामला है। एक तो भगवाधारी, उस पर महंत और उसके ऊपर से ब्रह्मचारी; इससे ज्यादा ठूंस-ठूंसकर धर्म और संस्कृति, एक सीएम में कैसे भरी जा सकती है? यानी मामला डबल-डबल धर्म और संस्कृति वाला, डबल इंजन वाला है। फिर भी, चुनाव आखिरकार चुनाव है। चुनाव के मामले में पब्लिक पर पक्के तौर पर भरोसा नहीं कर सकते। पिछली बार बंगाल, केरल, तमिलनाडु वालों ने मोदी जी की नहीं मानी तो नहीं ही मानी। और तो और असम वालों ने भी बिहार की तरह सांस अटका ही दी थी। पर कोविड को हराना तो राष्ट्र के गौरव का मामला है और महामारी को एक नहीं दो-दो बार हराने के लिए, मोदी जी का बड़ा सा थैंक्यू तो बनता ही है। जी हां! यह दूसरी बार है जब मोदी जी ने कोविड को हराया है। पहली लहर में कोविड को मोदी जी ने हरा दिया था, तभी तो दूसरी लहर को हराने का अवसर मिला। जरूरत पड़ी तो मोदी जी तीसरी बार भी कोविड को हराएंगे, पर भारत को पक्के से हर बार जिताएंगे।
दुनिया सांस रोक कर इसका इंतजार कर रही है कि नये इंडिया वाले कैसे कोविड पर दूसरी जीत मनाएंगे? कैसे अपने प्राणों के रखवाले का शुक्रिया अदा करेंगे। फिर हम विश्व गुरु बनने चले हैं तो हमें विश्व गुरु की तरह आचरण भी तो करना है। हमें दूसरों के अनुकरण करने के लिए आदर्श भी तो स्थापित करना है। इसलिए, प्लीज कोई हमें यह समझाने की कोशिश नहीं करे कि एक अरब टीकों वाला जश्न इसके लिए काफी है। माना कि वह भी थैंक्यू का जश्न था, पर मोदी जी की तरफ से डाक्टरों-नर्सों के थैंक्यू का जश्न और टीका कंपनियों के लिए थैंक्यू का भी।
बेशक, उन सब ने मोदी जी का थैंक्यू भी किया, लेकिन वह जान बचाने वाले के लिए कृतज्ञ राष्ट्र वाला थैंक्यू नहीं था। और पांच करोड़ थैंक यू के पोस्टकार्डों में भी, इस जीत को निपटाने की कोशिश कोई नहीं करें। अव्वल तो पोस्टकार्ड पता नहीं डाक विभाग ने सही पते पर डिलीवर किए भी या डाकियों की कमी की वजह से बीच में ही अटके रह गए। पर अगर थैंक यू पोस्टकार्ड पते पर पहुंच भी गए हों तब भी, सिर्फ पांच करोड़ के थैंक्यू से क्या बात बनेगी?एक सौ तीस करोड़ की जान बचायी और थैंक्यू सिर्फ पांच करोड़ का। इससे थोड़े से कम तो कोविड के लपेटे में ही आ लिए! महामारी से अनछुए ही रह गए लोग क्या बचाने वाले का थैंक्यू भी नहीं करेंगे। वैसे भी बाकी दुनिया, पोस्टकार्ड का महत्व कहां समझेगी!
तो भाइयो एक बार फिर हो जाए, ताली-थाली, घंटा-घंटी वादन और एक सौ तीस करोड़ भारतवासियों द्वारा अपने रखवाले मोदी जी का ध्वनिमय अभिनंदन। अबकी बार मोदी जी विदेश यात्रा से लौटकर जिस दिन आएंगे, उस दिन देशवासी बालकनियों, छज्जों, छतों, सडक़ों आदि पर निकलकर, फिर से ताली-थाली, घंटा-घंटी बजाएंगे और थैंक यू मोदी जी से आकाश गुंजाएंगे। इसका फालतू फायदा यह होगा कि इस सामूहिक घोष से आकाश में उत्पन्न कंपन से,कोविड के बचे-खुचे वाइरस भी मर जाएंगे। वैसे दिया-बाती, टार्च-मोमबत्ती से रौशनी करने से भी वही काम हो जाता। लेकिन, उससे दीवाली का कन्फ्यूजन होने का खतरा है। वैसे भी दीवाली हिंदुओं की है, दूसरों से मनवाकर उसे वे अपवित्र कैसे हो जाने देंगे! सो ताली-थाली, घंटा-घंटी वाला थैंक्यू मोदी ही सही। और हां, प्लीज इसकी प्रतीक्षा मत करते रहिएगा कि इस बार भी मोदी जी के कहने से ही ताली-थाली बजाएंगे। बात समझिए, मोदी जी हैं तो क्या हुआ, थैंक्यू के लिए ताली-थाली बजाने को खुद कहते हुए क्या अच्छे लगेंगे! विदेशी मीडिया वाले क्या कहेंगे?
(इस व्यंग्य आलेख के लेखक वरिष्ठ पत्रकार और लोकलहर के संपादक हैं।)
ये भी पढ़ें: "खाऊंगा, और खूब खाऊंगा" और डकार भी नहीं लूंगा !
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।