किसानों के आंदोलन को बदनाम करना बंद करे RSS: AIKS
नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की हाल ही में संपन्न अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में, इसके महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने पंजाब और हरियाणा में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को "राष्ट्र-विरोधी" करार देकर निंदा की है। आरएसएस-भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ किसी भी असहमति को बदनाम करना और अपराधीकरण करना इस शासन का एक पसंदीदा शब्द है, भारतीय किसानों के खिलाफ यह गाली कोई नई बात नहीं है। इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल 2020-2021 में भी किया गया था जब किसानों के जीवंत विरोध ने भारत को हिलाकर रख दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरएसएस के दूसरे नंबर के नेता होसबले ने अपने आधिकारिक महासचिव की रिपोर्ट में इस तथ्य को रिकॉर्ड में रखा है कि कृषि विरोध प्रदर्शन के पीछे "विघटनकारी ताकतें" हैं। होसबले ने यह भी कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में पंजाब में "अलगाववादी आतंकवाद" फैलाने की सुनियोजित योजनाएँ हैं, अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) ने आज जारी एक प्रेस बयान में कहा। स्वतंत्रता संग्राम के गद्दारों द्वारा फैलाया गया यह झूठ एसकेएम के नेतृत्व वाले किसानों के निरंतर संयुक्त आंदोलन के खिलाफ प्रतिशोध है, जिसने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को कॉर्पोरेट समर्थक फार्म अधिनियमों को वापस लेने के लिए मजबूर किया है। एआईकेएस आरएसएस के इस भयावह कदम की निंदा करता है, जिसे अक्सर सांप्रदायिक दंगों और नरसंहार में राष्ट्र-विरोधी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया है।
एआईकेएस का दृढ़ मत है कि होसबले द्वारा सामान्य रूप से किसान आंदोलन और विशेष रूप से पंजाब आंदोलन को बदनाम करने का दुस्साहस "ब्रिटिश साम्राज्यवाद के साथ सहयोग करने और भगत सिंह जैसे महानतम साम्राज्यवाद-विरोधी शहीदों को बदनाम करने के आरएसएस के प्रक्षेप पथ का एक वफादार सातत्य है।" एआईकेएस का बयान ऐतिहासिक रूप से उस समय याद दिलाता है जब "पूरा देश भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की फांसी की निंदा करते हुए सड़कों पर था, आरएसएस और अन्य हिंदुत्व संगठन उनकी निंदा करने में व्यस्त थे।" आरएसएस, जो नाम के लायक एक भी स्वतंत्रता सेनानी पैदा नहीं कर सका, ने इन क्रांतिकारियों के विशाल बलिदान को "विफलता" के रूप में कम करने का विकल्प चुना, जैसा कि गोलवलकर के "बंच ऑफ थॉट्स" में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है।
विशेष रूप से, आरएसएस ने पंजाब और हरियाणा के देशभक्त किसानों को चिह्नित करने के लिए "विघटनकारी ताकतों" शब्द का इस्तेमाल किया है जो कृषि के निगमीकरण के खिलाफ लड़ रहे हैं। हालांकि एआईकेएस का कहना है कि, “वास्तविकता यह है कि यह हिंदुत्व आतंकवाद है जो देश की एकता और विविधता के लिए सबसे विघटनकारी आंतरिक खतरे के रूप में कार्य कर रहा है। हिंदुत्व फासीवादी राजनीति अंतरराष्ट्रीय वित्तीय पूंजी और बड़े व्यवसाय के साथ गहराई से जुड़ी हुई है जो भारतीय किसानों को खतरे में डाल रही है। आरएसएस को साम्राज्यवादी ताकतों और सीआईए जैसी साम्राज्यवादी एजेंसियों के साथ मिलीभगत के अपने इतिहास को नहीं भूलना चाहिए।”
“सीआईए एजेंट जे ए कुरेन, जिनकी 1949 से 1951 तक आरएसएस के शीर्ष अधिकारियों तक असामान्य पहुंच थी, ने अपनी पुस्तक में आरएसएस को एक ऐसे उपकरण के रूप में पहचाना है जो संयुक्त राज्य अमेरिका के नेतृत्व वाले साम्राज्यवादी ब्लॉक को उग्रवादी किसान और श्रमिक आंदोलन को नियंत्रित करने में मदद करेगा। कॉरपोरेटीकरण के खिलाफ किसानों के आंदोलन को बदनाम करके, आरएसएस भारतीय कृषि को निगलने की साम्राज्यवादी ताकतों की परियोजना के प्रति अपना समर्थन दिखा रहा है।''
एआईकेएस ने इस बीच यह भी कहा है कि स्वतंत्र भारत के न्यायिक जांच आयोग की कई रिपोर्टों में “सांप्रदायिक दंगों को भड़काने में आरएसएस की नापाक भूमिका की पहचान की गई है।” इसी कारण से 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद और 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। 1984 के सिख विरोधी नरसंहार के साथ-साथ 2002 के गुजरात नरसंहार में संघ परिवार के पदाधिकारियों द्वारा निभाई गई भूमिका अच्छी तरह से प्रलेखित है। एआईकेएस सभी देशभक्त ताकतों से आरएसएस के नेतृत्व वाले फासीवादी तत्वों को अलग-थलग करने और बेनकाब करने का आह्वान करता है जो किसानों के आंदोलन के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।