Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

टाइमलाइन : संसद के शीतकालीन सत्र में क्या कुछ हुआ, विपक्षी सांसदों को क्यों रहना पड़ा संसद से बाहर?

संसद के दोनों सदनों का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर को ख़त्म हो गया। इस सत्र में भी विपक्ष का विरोध और सरकार की नज़रअंदाज़ी जारी रही।
टाइमलाइन : संसद के शीतकालीन सत्र में क्या कुछ हुआ, विपक्षी सांसदों को क्यों रहना पड़ा संसद से बाहर?
फाइल

साल 2021 के शीतकालीन सत्र में वो सब कुछ देखने मिला जिसकी उम्मीद थी, लेकिन उम्मीद से परे भी कुछ चीज़ें ज़रूर रहीं, जैसे इस बार विपक्षी सांसदों ने ज्यादातर वक़्त संसद के बाहर ही बिताया, इसके अलावा पूरे सत्र में सांसदों के निलंबन का मुद्दा भी बेहद गर्म रहा, इसके अलावा कई बिल पेश किए गए जिन्हें बिना चर्चा के ही पास कर दिया गया, हालांकि इन सब पर विपक्ष ने आवाज़ उठाई लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हुआ, वहीं दूसरी ओर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी को लेकर भी संसद से लेकर सड़क तक विपक्षियों ने खूब हंगामा किया। संसद के शीतकालीन सत्र में क्या-क्या हुआ, कौन-कौन से बिल पास हुए, आइए जानते हैं....

29 नवंबर 2021

·    कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने अपने सभी सांसदों को लोकसभा मे हाजिर होने और पार्टी के स्टैंड के पक्ष में रहने के लिए व्हिप जारी किया।

·    सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा में कामकाज के निलंबन का नोटिस दिया और MSP  की कानूनी गारंटी सुनिश्चित करने पर चर्चा की मांग की।

·    कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

·    मनीष तिवारी औऱ मणिकम टैगोर ने मृतक किसानों के परिजनों के लिए मुआवजे पर चर्चा की मांग की।

·    कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई, जिससे आम आदमी पार्ट ने दूरी बनाने का फैसला किया।

·    AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि आज प्रधानमत्री स्पष्ट करें कि कृषि कानून बिल फिर नहीं लाएंगे।

·    पीएम मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसलिए संसद में देशहित में चर्चा होनी चाहिए।

·    पीएम मोदी ने कहा कि सरकार खुली चर्चा के लिए तैयार है।

·    टीआरएस MP नामा नागेश्वर राव ने ‘खाद्यान्न खरीद पर राष्ट्रीय नीति’ पर चर्चा को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

·    कृषि कानूनों की रद्द की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।

·    कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए।

·    प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई, जिसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए।

·    बिजनेस एडवाइजरी कमिटि की बैठक में विपक्ष ने चर्चा नहीं होने पर बहिष्कार करने की चेतावनी दी।

·    पहले ही दिन कृषि कानूनों पर चर्चा को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया, जिससे कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई।

·    12 बजे चर्चा शुरू हुई लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे के कारण और 20 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

·    बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में बीएसपी और बीजेडी ने बिना चर्चा के कृषि कानून रद्द करने पर सहमति जताई।

·    विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून वापसी का बिल पेश किया

·    ध्वनि मत के साथ लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया।

·    बिल पास होने के बाद कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित किया गया।

·    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार ने भले ही काननू वापस लिए हों लेकिन उनके मन में कुछ और ही चल रहा है।

·    कृषि कानून वापसी वाला बिल राज्यसभा में भी पास हो गया।

·    कांग्रेस नेता ने बिल वापसी का स्वागत किया और कहा- एक साल और तीन महीने बाद सरकार को ध्यान आया।

·    अगस्त में मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में ‘’अशोभनीय आचरण’’ के लिए 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ।  

30 नवंबर, 2021

·   12 सांसदों को आगामी सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

·    कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, शिवसेना समेत अन्य विपक्ष दलों ने साझा बयान जारी कर निलंबन की निंदा की।

·    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में नोटिस देकर मृतक किसानों के रिकॉर्ड और उनके परिजनों के लिए मुआवजों को लेकर चर्चा की मांग की।

·    राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष सांसदों की बैठक बुलाई।

·    सीपीआई(एम) सांसद एएफ आरिफ ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर लखीमपुर हादसे पर चर्चा की मांग की

·    पेट्रोल-डीज़ल के दामों को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

·    कांग्रेस, डीएमके और नेशनल कांफ्रेंस ने लोकसभा से वॉकआउट कर लिया, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

·    राज्यसभा पति वेंकैया नायडू ने सांसदों की निलंबन वापसी का प्रस्ताव खारिज़ कर दिया।

·    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा निलंबित सांसदों को माफी मांगनी चाहिए।

·    अधीर रंजन चौधरी ने कहा- जमींदार या राजा नहीं कि हम बात-बात पर इनके पैर पकड़ें, ये लोकतंत्र की हत्या है।

·    सांसदों की निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर विपक्षी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

·    फारुख अब्दुल्ला बोले- कश्मीर में सामान्य स्थिति के लिए धारा 370 बहाल करना होगा।

·    पीएम मोदी ने संसद में पूर्व पीएम और राज्यसभा सांसद एच.डी.देवगौड़ा से मुलाकात की।

·    विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के कारण लोकसभा दोपहर 3 बजे तक स्थगित की गई।

·    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गतिरोध पर चर्चा करने और समाप्त करने के लिए सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक की अध्यक्षता की।

·   जम्मू-कश्मीर को लेकर गृह मंत्रालय ने लोकसभा में एक लिखित पत्र दिया।

·   अनुच्छेद 370 हटने के बाद 1678 प्रवासी पीएम विकास पैकेज 2015 के तहत नौकरी करने के लिए कश्मीर लौटे- गृह मंत्रालय

·   15 नवंबर 2021 तक जम्मू-कश्मीर में 20 नागरिक, 8 सुरक्षा बल के जवान और 39 विद्रोही मारे गए- गृह मंत्रालय

·   क्रिप्टो करंसी से संबंधित आठ मामलों में ईडी जांच कर रही है- वित्त मंत्री

·   13 नवंबर को मणिपुर के चुराचांदपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला हुआ- गृह मंत्रालय

·   हमले में 5 असम राइफल्स कर्मी और 2 नागरिक समेत 7 लोगों की जान गई- गृह मंत्रालय

1 दिसंबर, 2021

·   कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने ईंधन, एलपीजी और खाने-पीने की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

·   राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया।

·   राज्यसभा में कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

·   राज्यसभा के निलंबित 12 विपक्षी सदस्य संसद परिसर में धरने पर बैठ गए।

·   लोकसभा सांसदों ने तख्तियां लेकर एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की।

·   कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- सरकार जनगणना के आधार पर गिनती करे और मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा दे।

·   लोकसभा दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर स्थगित कर दी गई।

·   केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र एस शेखावत ने सदन में हंगामे के बीच राज्यसभा में बांध सुरक्षा विधेयक, 2019 पेश किया।

·   12 सांसदों के निलंबन को निरस्त करने के लिए हंगामे के बीच राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

·   लोकसभा में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कहा- इंटरनेट पर बढ़ते ज़ोखिम के बारे में पता है, सरकार इस पर काम कर रही है।

·   केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में प्रजनन प्रौधोगिकी(विनियमन) विधेयक पेश किया।

·   तमिलनाडु के सांसद कार्ति चिदंबरम ने सहायक प्रजनन प्रौधोगिकी(विनियमन) विधेयक को भेदभावपूर्ण बताया।

·   कार्ति चिदंबरम ने कहा सहायक प्रजनन प्रौधोगिकी(विनियमन) विधेयक विक्टोरियन औपनिवेशिक मूल्यों का प्रचार करता है।

2 दिसंबर, 2021

·   केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में राष्ट्रीय औषधि शिक्षा और अनुसंधान संस्थान(संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया।

·   राज्य सांसद मनोझ झा ने ‘जाति आधारित जनगणना’ मामले पर शून्यकाल नोटिस दिया।

·  12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने धरना प्रदर्शन किया।

·   सदन शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया।

·   सरकार के बयान- किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों का रिकॉर्ड नहीं है, पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जवाब दिया।

·   जान गवांने वाले किसानों के आंकड़े सार्वजनिक है, संयुक्त किसान मोर्चा इसे प्रकाशित कर चुका है- दीपेंद्र हुड्डा

·   महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस, एनसीपी, राजद, टीआरएस और आईयूएमएल के सांसद राज्यसभा से वॉकआउट कर गए।

·   राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

·   कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल ने कहा कि हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे लेकिन संसद में आम लोगों का मुद्दा उठाते रहेंगे।

·   वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बयान जारी किया।

·   आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य व्यवसायिक वाहने पर रोक लगा दी गई है, 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों के पंजीकरण रद्द कर दिए हैं- अश्विनी चौबे

·   कांग्रेस नेता नेता राहुल गांधी ने 12 निलंबित सांसदों से मुलाकात की।

·   कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि महामारी के वक्त घर वापस आने वालों को कोई काम नहीं मिला, दूसरी तरफ बजट भी नीचे चला गया।

·   बीजेपी की सरकार जबसे आई है, मनरेगा के बजट में कटौती हुई है, जो बजट 2020-21 में 1,10,000 करोड़ था वो अब 73,000 करोड़ रुपये हो गया है- मल्लिकार्जुन खड़गे

·   लोकसभा में भी नियम 193 के तहत कोरोना पर चर्चा हुई। शिवसेना सांसद विनायक राउत ने लोकसभा में कोरोना पर चर्चा की शुरुआत की।

·   राउत ने पीएम केयर्स के तहत दिए गए 60 फीसदी वेंटीलेटर्स को बेकार बताया।

·   राज्यसभा में बांध सुरक्षा विधेयक 2019 पारित हो गया।

3 दिसंबर, 2021

·   कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में लखीमपुर खीरी हादसे में किसानों की मौत पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया।

·   कांग्रेस, आरजेडी, भाकपा, राकांपा, द्रमुक और आप ने संयुक्त रूप से राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य निलंबन नोटिस दिया।

·   विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राज्यसभा में नगर निगम चुनावों में कथित धांधली पर चर्चा की मांग की।

·   12 सांसदों के निलंबन को लेकर विरोध कर रहे विपक्ष के खिलाफ बीजेपी के राज्यसभा सांसदों ने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया।

·   विपक्ष के खिलाफ भाजपा सांसदों का प्रदर्शन जख्मों पर नमक छिड़कने वाला और उकसाने वाला था- शशि थरूर

·   केंद्रीय सतर्कता आयोग(संशोधन) विधेयक, 2021 और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना(संशोधन) विधेयक, 2021 लोकसभा में पेश किए गए।

·   केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 पर बोलना शुरू किया।

·   कोरोना में ऑक्सीन की कमी के कारण हुई मौतों की हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली- मनसुख मंडाविया

·   लोकसभा में CVC, CBI निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने वाला बिल पेश हुआ।

·   CVC, CBI निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने वाले बिल का विपक्ष ने विरोध किया और कहा इससे सीबीआई जैसी एजेंसी का सरकारी दुरुपयोग होगा।

·   भारत में कोरोना से होने वाली मौत और संक्रमितों के आंकड़े मनसुख मंडाविया ने रखे।

·   भारत के अब तक कोविड के 3.46 करोड़ मामले सामने आए- मनसुख मंडाविया

·   कोविड संक्रमितों में 4.6 लाख लोगों की मौत हुई- मनसुख मंडाविया

·   भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 25,000 कोविड मामले और 340 मौतें दर्ज की गईं- मनसुख मंडाविया

·   कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आंदोलन में मृतक किसानों के आंकड़े पेश किए।

·   पंजाब सरकार के पास 403 मृतक किसानों के नाम हैं जिनके परिवारों को हमने 5-5 लाख मुआवजा दिया है- राहुल गांधी

·   152 लोगों को नौकरी दी है, और बाकी लोगों को भी देंगे- राहुल गांधी                            

·   हमारे पास 700 में से 500 नाम हैं जो हमने सरकार को दे दी है- राहुल गांधी

·   बाकि नाम हमारे पास पब्लिक रिकॉर्ड से है, उनकी जांच कर सरकार उन्हें मुआवजा दे- राहुल गांधी

·   लोकसभा सोमवार 6 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

6 दिसंबर, 2021   

·   नागालैंड में गोलीबारी के दौरान 15 लोगों की मौत पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में नोटिस दिया।

·   नागालैंड फायरिंग पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

·   नागालैंड में फायरिंग की घटना और संसद के दोनों सदनों में सरकार की रणनीति सहित कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की।

·   कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नागालैंड फायरिंग पर गृह मंत्री अमित शाह से बयान की अपील की।

·   नागालैंड मामले को लेकर राज्यसभा में हंगामे के बीच कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

·   हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

·   लोकसभा में एनडीपीपी सांसद टी. येप्थोमी ने फायरिंग की घटना पर जांच की मांग की।

·   राज्य ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है, केंद्र भी पीड़ित परिवारों को उचित मदद दे- टी. येप्थोमी

·   नागालैंड फायरिंग पर गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी किया।

·   सेना को ओटिंग, सोम में चरमपंथी की गतिविधि की सूचना मिली थी- अमित शाह

·   21 कमांडो ने संदिग्ध इलाके में घात लगाकर हमला किया- अमित शाह

·   चरंमपंथियों के संदिग्ध वाहन के न रुकने पर सेना ने गोलियां चलाई-अमित शाह

·   वाहन में सवार 8 में से 6 लोगों की मौत हो गई- अमित शाह

·   घायल हुए दो अन्य लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया- अमित शाह

·   खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने सेना ईकाई को घेर लिया- अमित शाह

·   लोगों ने 2 वाहनों में आग लगा दी और उनपर हमला कर दिया- अमित शाह

·   सुरक्षा बलों का एक जवान शहीन हो गया- अमित शाह

·   जवानों को आत्म रक्षा के लिए भायरिंग करनी पड़ी- अमित शाह

·   7 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए- अमित शाह

·   एसआईटी गठित कर पूरे जांच की मांग के आदेश दे दिए गए हैं- अमित शाह

·   अमित शाह ने राज्यसभा में भी नागालैंड मामले पर बयान जारी किया।

·    राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई।

7 दिसंबर, 2021

·   अरुणाचल प्रदेश और डोकलाम के पास कथित तौर पर गांव बसाने की खबरों पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया।

·   किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजे की मांग को लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

·   12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

·    टीएमसी सांसद केवल राव ने राज्य सभा में स्थगन प्रस्ताव भेजकर सरकार की भेदभावपूर्ण फसल खरीद नीति और तेलंगाना से फसलों की खरीद न करने पर संसद में चर्चा कराए जाने की मांग की।

·    राहुल गांधी ने किसान आंदोलन में शहीद किसानों का ब्योरा दिया और पीएम की माफी वाली बात दोहराई।

·    टीआरएस सांसदों ने बहिष्कार के मुद्दे, धान खरीद और तेलंगाना से जुड़े मुद्दे पर पूरे सत्र के बहिष्कार का फैसला किया।

·    राज्यसभा की कार्यवाही 8 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

·    देश के सीमावर्ती राज्यों में BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर पंजाब सरकार और पं बंगाल सरकार ने आपत्ति जताई।

·    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ड्रोन के बढ़ते इस्तेमाल की आशंका के मद्देनजर कुछ राज्यों में BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाया गया है।

·    लोकसभा बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

8 दिसंबर, 2021

·    विपक्षी नेताओं ने निलंबन के खिलाफ दिनभर सदन के बहिष्कार का ऐलान किया।

·    राज्यसभा में विपक्ष के सभी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदर्शन किया।

·    राज्यसभा सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम(AFSPA) को निरस्त करने पर चर्चा के लिए निलंबन का नोटिस दिया।

·    संसदीय दल की बैठक में कांगेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने एक बयान जार किया।

·    यह अभूतपूर्व और अस्वीकार्य है, हम निलंबति सांसदों के साथ एकजुटता से खड़े हैं- सोनिया गांधी

·    अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी से कोई भी कश्मीरी पंडित या हिंदू विस्थापित नहीं हुआ- गृह मंत्रालय

·    राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई लेकिन टीडीपी को छोड़कर पूरे विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया।

·    हमने फिर से निलंबन का मुद्दा उठाया, लेकिन वो माफी के लिए मजबूर कर रहे हैं, किस चीज़ की माफी मांगे?-  मल्लिकार्जुन खड़गे

·    निलंबन संविधान के अनुच्छेद 85 के खिलाफ है, फिर भी वे अड़े हैं, हम नहीं चाहते कि सदन इस तरह से चले- मल्लिकार्जुन खड़गे

·    राज्यसभा में सहायक प्रजनन प्रौधोगिकी(विनियम) विधेयक,2020 और सरोगेसी(विनियमन) विधेयक 2020 पारित किया।

·    राज्यसभा की कार्यवाही 9 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

·    लोकसभा गुरुवार 9 दिसंबर सुबह 11 बजे ततक स्थगित हो गई।

9 दिसंबर, 2021

·    तमिलनाडु सीडीएस बिपिन रावत के विमान क्रैश पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- हमने सांसदों के निलंबन पर प्रदर्शन नहीं करने और बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।

·   मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि- हम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन में शामिल होंगे।

·   तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत और अन्य के लिए राज्यसभा में 2 मिनट का मौन रखा गया।

·   ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं- रक्षा मंत्री

·   जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा- रक्षा मंत्री

·   अन्य शहीदों का अंतिम संस्कार भी उचित सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा- रक्षा मंत्री

·   जनरल बिपिन रावत अपने दौरे के लिए तमिलनाडु के वेलिंग्टन जा रहे थे, वायु सेना के MI-17 V5 हेलीकॉप्टर ने सुबह 11:48 बजे सुबह अपनी उड़ान भरी और इसे 12:15 बजे वेलिंग्टन लैंड 'करना था, लेकिन सुलूर एयर बेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने 12:08  बजे अपना संपर्क खो दिया- राजनाथ सिंह

·    हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई- राजनाथ सिंह

·    लोकसभा दोपहर 2:30 बजे तक स्थगित कर दी गई।

·    राजनाथ सिंह के बयान के वक्त हमने दुर्घटना मे मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि की मांग की लेकिन सरकार और सभापति ने हमें श्रद्धांजलि नहीं दी- मल्लिकार्जुन खड़गे

·    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा को गुमराह किया, जब उन्होंने कहा कि नागालैंड में नागरिकों के भागने की कोशिश करने के बाद सुरक्षा बलों ने उनपर गोलियां चलाईं।

·    राज्यसभा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च(संशोधन) बिल, 2021 पेश किया गया।

·    राज्यसभा ने 'द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) विधेयक 2021' पारित किया

·    लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगति कर दी गई है।

10 दिसंबर, 2021

·    राज्यसभा सांसद मनोज झा ने "पूरे भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चर्चा करने के लिए" सदन में निलंबन का नोटिस दिया

·    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

·    कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने "भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना की घुसपैठ ..." पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

·    पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सहित वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की और संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा की।

·    राज्यसभा में AAP सांसद संजय सिंह ने मुजफ्फरनगर में 17 लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण का मामला उठाया।

·    राज्यसभा दोपहर ढाई बजे तक स्थगित कर दी गई।

·    कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा को लिखित जवाब में बताया कि किसानों के साल भर के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में किसी किसान की मौत नहीं हुई।

·    स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा को बताया कि सरकार ने प्रत्येक नागरिक के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य आईडी बनाने का प्रावधान किया है और दिसंबर के पहले सप्ताह तक 14 करोड़ से अधिक ऐसे आईडी बनाए गए हैं।

·    कोट्टायम के सांसद ने कहा कि सरकार को मानदेय देने से लेकर आंगनवाड़ी तक उन्हें पूरा वेतन देना चाहिए।

13 दिसंबर, 2021

·    देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में चर्चा का नोटिस दिया।

·    12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही आज दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई।

·    सदन के विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर गई।

·    ऐसे समय में जब सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है, दूसरी ओर पीएम के ट्विटर हैंडल से एक लिंक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता देने जा रही है, सरकार संसद में स्पष्ट खरे कि वह क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता देने जा रही है या नहीं- अधीर रंजन चौधरी

·    कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने लोकसभा में सीबीआई पेपर विवाद पर विपक्ष को घेरा।

·    मैं शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई से इस सवाल को तुरंत वापस लेने, माफी जारी करने और इस चूक की गहन समीक्षा करने की आग्रह करती हूं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह फिर कभी नहीं दोहराया जाए- सोनिया गांधी

·    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में 10वीं कक्षा के सीबीएसई के प्रश्न पत्र में 'चौंकाने वाले काम्प्रिहेंशन पैसेज' को शामिल करने का मुद्दा उठाया, जिसमें उन्होंने माफी की मांग की।

14 दिसंबर, 2021

·    राज्य सभा अध्यक्ष के पास किसी भी नियम को सस्पेंड करने, निर्देश जारी करने या उसे रद्द करने का पूरा अधिकार है, लेकिन सरकार उन्हें ऐसा करने नहीं दे रही है- मल्लिकार्जुन खड़गे

·    राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों के मुद्दे पर रणनीति को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में विपक्षी सांसदों ने बैठक की।

·    बैठक में राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों के समर्थन में गांधी प्रतिमा से लेकर विजय चौक तक पैदल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया।

·    12 निलंबित सांसदों के समर्थन में राज्यसभा में विपक्ष ने नारेबाजी की, भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

·    राज्यसभा में हंगामे पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने नाराजगी जताई, कहा- सदन में शालीनता और मर्यादा बनाए रखें।

·    राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों के समर्थन में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन में स्थित गांधी प्रतिमा से लेकर विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला

·    सरकार निलंबन वापस लेने के लिए निलंबित सांसदों से व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत कर रही है, मैंने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें कम से कम खेद व्यक्त करना चाहिए- संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी

·    दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना(संशोधन) विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया।

·    ईडी निदेशक के कार्यकाल को अधिकतम पांच वर्ष तक बढ़ाने के लिए राज्यसभा ने 'केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021' पारित किया।

·    राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार 15 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

·    लोकसभा की कार्यवाही 15 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

15 दिसंबर, 2021

·    लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने राज्यसभा में नोटिस दिय़ा।

·    लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया, राहुल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को पद से हटाने की मांग की।

·    जब ये साजिश के तहत किया गया तो साजिश में कौन-कौन शामिल था, मंत्री अजय कुमार टेनी भी जांच के दायरे में होने चाहिए- दीपेंद्र हुड्डा

·    नैतिकता के आधार पर अजय मिश्रा टेनी को इस्तीफा देना चाहिए या तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए- दीपेंद्र हुड्डा

·    12 सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।

·    संसद में लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा से संबंधित सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, हम प्रयास कर रहे हैं। वे हमें चर्चा नहीं करने दे रहे हैं।

·    जम्मू-कश्मीर में 2018 से 2021 तक आतंकी हमलों में गिरावट आई है- 2018 में 417, 2019 में 255, 2020 में 244 और 2021 (30 नवंबर 2021 तक) में 203 आतंकवादी घटनाएं हुईं- नित्यानंद राय

·    लखीमपुर खीरी की घटना प्लान की गई थी, अब जब SIT ने अपनी रिपॉर्ट दी है तो संवैधानिक नैतिकता के आधार पर PM अजय मिश्र को मंत्रीपद से हटाए- असदुद्दीन ओवैसी

·    विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 16 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

·    बीजेपी के सांसद शिव प्रसाद शुक्ला ने ओमिक्रॉन पर बोलते हुए कहा कि हम ओमिक्रॉन पर चर्चा कर रहे हैं और ओमिक्रॉन (विपक्षी सांसद) हमारे सामने खड़ा है।

·    सरकार लखीमपुर खीरी कांड पर संसद में चर्चा तक नहीं होने दे रही है, संसद भवन एक म्यूज़ियम बन गया है, कोई बहस कोई चर्चा नहीं हो रही है- केसी वेणुगोपाल राव

16 दिसंबर, 2021

·    कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी की रिपोर्ट को लेकर चर्चा की मांग के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

·    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने "सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को कमजोर करने के सरकार के प्रयासों" पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

·    कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में लखीमपुर खीरी कांड, एसआईटी रिपोर्ट और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार टेनी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

·    बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर चर्चा के लिए राजद सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।

·    लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को हटाने की मांग को लेकर लोकसभा-राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ जिसके बाद  कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई।

·    निलंबित राज्यसभा सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

·    लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी की रिपोर्ट पर राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि  केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी क्रिमिनल है, उसने किसानों को मारा है।

·    लखीमपुर खीरी मामले पर विपक्षी सांसदों के हंगामे और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग के बाद लोकसभा 17 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

·    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने संसद में सड़क के गड्ढ़ों की वजह से होने वाले हादसों की जानकारी दी, मंत्रालय का कहना है कि गड्ढ़ों की वजह से देश में 2019 में 4,775 हादसे हुए, जबकि 2020 में 3,564 सड़क हादसे हुए हैं।

·    संसद में पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2019 पर संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश की गई।

·    राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

17 दिसंबर, 2021

·    कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, दो चुनाव आयुक्तों और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा के बीच आनलाइन बातचीत को लेकर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया।

·    विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा को सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

·    लखीमपुर खीरी मामले को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गई।

·    गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार, 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित हो गई।

20 दिसंबर, 2021

·    केंद्र सरकार ने उन पांच राजनीतिक दलों को बैठक के लिए बुलाया जिनके सांसदों को राज्यसभा से निलंबित किया गया था।

·    जिन 12 सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही निलंबित किया गया था, उनमें कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना, सीपीआई और सीपीआई (एम) के सांसद शामिल हैं।

·    विपक्ष ने राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन के मुद्दे को हल करने के लिए सरकार द्वारा 5 दलों के नेताओं को भेजे गए निमंत्रण को खारिज कर दिया।

·    सिर्फ कुछ पार्टियों को बुलाकर अगर विपक्ष के सभी नेताओं को नहीं बुलाएंगे तो क्या संदेश जाएगा? ये विपक्षी दलों की एकजुटता को तोड़ने की साजिश है- मल्लिकार्जुन खड़गे

·    पांच राज्यों में चुनाव से ठीक पहले चुनाव सुधार से संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश किया गया।

·    माकपा सांसद जॉन ब्रिटास ने राज्यसभा में नियम 256(2) के तहत विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन को वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया।

·    लखीमपुर खीरी हिंसा पर सदन में चर्चा की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने राज्यसभा में सस्पेंशन नोटिस दिया।

·    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

·    शीतकालीन सत्र के लिए विभिन्न मुद्दों और सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और पीयूष गोयल सहित वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की।

·    लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च किया।

·    विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

·    लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि- मैं लद्दाख के सब लोगों को कहना चाहता हूं कि डरो मत जो आपका है वो आपको मिलेगा।

·    सरकार ने 'चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021' लोकसभा में पेश किया। बिल में आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने का प्रस्ताव है।

·    'चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021' के मसौदे को लेकर विपक्षी दलों ने इस पर कई गंभीर सवाल खड़े किए। बिल पेश करने के बाद सदन में हंगामे की स्थिति भी बनी।

·    विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

·    अजय मिश्रा टेनी को फौरन हटाना चाहिए। जनता देख रही है, उन्हें आख़िर क्यों नहीं हटा रहे हैं। अजय मिश्रा टेनी में क्या ख़ूबी है?- मल्लिकार्जुन खड़गे

·    'चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021' लोकसभा में पारित हो गया।

·    केंद्रीय वित्त मंत्री ने लोकसभा में जानकारी दी कि देश के कई बड़े बैंको से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करके भागे शराब कारोबारी विजय माल्या और हीरा कारोबारी नीरव मोदी से 13,109 करोड़ रुपये की रिकवरी की जा चुकी है।

·    लोकसभा की कार्यवाही 21 दिसंबर सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई।

·    नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 राज्यसभा में पारित हो गया।

21 दिसंबर, 2021

·    सदन शुरू होने से पहले भाजपा ने संसदीय दल की बैठक बुलाई।

·    लखीमपुर खीरी कांड पर कांग्रेस के सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा मे स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

·    लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई।

·    संसद में 20 दिसंबर को आयोजित हुई राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बहिष्कार के मुद्दे को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई।

·    डीएमके के सांसदों ने लोकसभा में नीट परीक्षा का मुद्दा उठाया।

·    लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग को लेकर राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला।

·    एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचला है, रिपोर्ट आई है कि ये एक साजिश है, प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं, हम इस व्यक्ति को जेल में डाल कर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं- राहुल गांधी

·    लोकसभा से पारित हो चुके चुनाव कानून संशोधन विधेयक, 2021 को राज्यसभा ने भी ध्वनि मत से पारित कर दिया।

·    सरकार 18 साल की लड़कियों के स्वतंत्रता के अधिकार को घटा रही है, अगर 18 साल की लड़की देश का PM और CM चुन सकती है तो अपना जीवनसाथी क्यों नहीं?- असदुद्दीन ओवैसी

·    लोकसभा की कार्यवाही अगले सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

·    लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, लोकसभा में पेश किया गया है।

·    एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि लगातार दूसरी या तीसरी बार है, बड़े ही आक्रामक तरीके से बिल लाए जा रहे हैं और विपक्ष से किसी से भी सलाह नहीं ली जाती है।

22 दिसंबर, 2021

·    लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया।

·    विनियोग (संख्यांक 5) विधेयक पर थोड़ी बहुत चर्चा के बाद राज्यसभा को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest