सऊदी महिला अधिकार कार्यकर्ता लुजैन अल-हथलौल को गुरुवार को जेल से रिहा किया जाएगा
जेल में 1,000 दिनों से अधिक समय बिताने के बाद सऊदी अरब की महिला अधिकार कार्यकर्ता लुजैन अल-हथलौल को रिहा किया जाएगा। मंगलवार 9 फरवरी को अल जजीरा ने एक रिपोर्ट प्रकाशित किया जिसमें इसका जिक्र किया गया है। लुजैन की अलिया अल हथलौल के एक ट्वीट के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया कि लुजैन को गुरुवार को एक न्यायाधीश के आदेश के बाद रिहा किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, जानी-मानी कार्यकर्ता को उनकी रिहाई के बाद प्रोबेशन में रहने का आदेश दिया गया है और साथ ही यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि वे सऊदी अरब के बाहर यात्रा न कर सकें।
एएलक्यूएसटी ऑफ ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात में जहां वे रह रही थीं वहां से गिरफ्तार होने के बाद से लुजैन गत सोमवार को जेल में 1,000 दिन पूरे कर चुकी हैं। सऊदी अरब में महिलाओं के अधिकारों की वकालत करने को लेकर उनकी गिरफ्तारी हुई। इन अधिकारों की मांगों में विशेष रूप से सऊदी महिलाओं के लिए गाड़ी चलाने का अधिकार शामिल है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के नेताओं, मानवाधिकार संगठनों और अन्य हस्तियों ने आलोचना की और सऊदी अरब से लुजैन को बिना शर्त रिहा करने का आह्वान किया।
लुजैन की तत्काल रिहाई के लिए बार-बार अपील किए जाने के बावजूद सऊदी सरकार ने उन्हें न केवल अवैध हिरासत में रखा बल्कि कथित तौर पर उन्हें अपमानजनक और क्रूर मानसिक व शारीरिक यातनाओं से भी गुजरना पड़ा।
पिछले साल दिसंबर में सऊदी टेररिज्म कोर्ट ने लुजैन को आतंकवाद से संबंधित आरोपों को लेकर दोषी ठहराया था इनमें 'परिवर्तन के लिए आंदोलन करना,' 'विदेशी एजेंडा चलाना' और 'सरकारी आदेश को नुकसान पहुंचाने के लिए इंटरनेट का उपयोग करना' शामिल है। उन्हें 5 साल और 8 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी जिसमें से अदालत ने 2 साल और 10 महीने को इस शर्त पर निलंबित कर दिया कि अगर वे अगले तीन साल तक "कोई अपराध नहीं करती हैं" तो ये लागू होगा। साथ ही उनके द्वारा अब तक जेल में बिताए गए समय को भी इस सजा में शामिल किया था।
लुजैन की रिहाई के समाचार पर मानवाधिकार संगठनों और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।