Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में दो और गिरफ़्तार

एसटीएफ ने यूपीटीईटी के प्रश्नपत्र छापने वाली कंपनी के निदेशक को ग्रेटर नोएडा से गिरफ़्तार कर लिया है। इसके अलावा एक गिरफ़्तारी बागपत से हुई है।
यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में दो और गिरफ़्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के प्रश्नपत्र छापने वाली कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है।

एसटीएफ ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी राय अनूप प्रसाद के रूप में हुई है और उसे सोमवार रात ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ द्वारा की जा रही जांच के दौरान आर.एस.एम. फिनसर्व लिमिटेड (बदरपुर, दिल्ली) के निदेशक राय अनूप प्रसाद को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। प्रश्नपत्र छापने का काम आर.एस.एम. फिनसर्व लिमिटेड को दिया गया था।

बयान में कहा गया है कि प्रसाद और चार अन्य के खिलाफ सूरजपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

एसटीएफ ने बयान में कहा कि इसी मामले में बागपत से एक गिरफ्तारी भी हुई है।

बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान राहुल चौधरी के रूप में हुई है, जो उम्मीदवारों से मोटी रकम लेता था और प्रश्न पत्र लीक करता था। इसकी गिरफ्तारी सोमवार शाम को बड़ौत थाना क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज के पास से की गई थी। उसके खिलाफ बड़ौत थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली उप्र अध्यापक पात्रता परीक्षा परीक्षा -2021 का प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई और पुलिस ने इस मामले में प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के 29 सदस्यों को राज्‍य के विभिन्‍न जिलों से गिरफ्तार किया है। यह परीक्षा राज्‍य के सभी 75 जिलों के 2,736 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी और इसमें 19 लाख 99 हजार 418 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था “दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।” एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा था, 'सरकार अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है। एक माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी। किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।” उन्होंने कहा, “परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने के वास्ते परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।”

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest