मैडन फार्मास्युटिकल के निरीक्षण के दौरान उत्पादन, जांच नियमों में उल्लंघन का पता चला : अधिकारी
अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत स्थित एक कंपनी के चार कफ सिरप के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की शिकायत के बाद की गई जांच में कथित तौर पर उत्पादन और परीक्षण संबंधी कई नियमों के उल्लंघन का पता चला।
हरियाणा सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अफ्रीकी देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत का संभावित संबंध चार कफ सिरप से जोड़े जाने के कुछ दिन बाद बुधवार को आदेश जारी कर मैडन फार्मास्युटिकल की सोनीपत इकाई से उत्पादन रोकने को कहा।
अधिकारियों ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आगाह करने के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई की एक, तीन, छह और 11 अक्टूबर को जांच की थी।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने पिछले हफ्ते भारत की फार्मा कंपनी मेडेन फार्मास्यूटिकल के बनाए इन 4 कफ-सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया था। कंपनी के देश में कई जगह प्लांट हैं। इसका एक प्लांट हरियाणा के सोनीपत में है। वहीं, हिमाचल के बद्दी में भी कंपनी की एक यूनिट है।
कई टीवी न्यूज़ चैनलों ने WHO की प्रतिक्रिया के बाद इसे देश को और स्वदेशी कंपनियों का बदनाम करने की साजिश बताया था, लेकिन जबसे सरकार और उसकी अलग-अलग संस्थाओं ने कंपनी पर शिकंजा कसा है, तबसे न्यूज चैनलों ने इस खबर से किनारा कर लिया है।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।