आतिशी के ख़िलाफ़ पर्चा अदब ही नहीं इंसानियत के ख़िलाफ़ है
भारत के लोकतंत्र का महापर्व कहे जाना वाला लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है। प्रचार अभियान के बीच हिंसा, नेताओं के द्वारा विपक्षी दलों पर निजी हमले, चुनाव आयोग के दोहरे मापदंड, महिलाओं के बारे में भद्दी टिप्पणियाँ, महिलाओं के कपड़ों, उनके चरित्र, उनके अस्तित्व पर हमले के साथ ये चुनाव अब तक का सबसे ग़ैर-अनुशासित चुनाव के रूप में सामने आया है। इन सब के बावजूद, 23 मई को परिणाम आने के बाद एक नई सरकार, एक नया प्रधानमंत्री चुन लिया जाएगा लेकिन देश भर की पार्टियों, नेताओं ने राजनीति के नाम पर जो गंदगी फैलाई है, उसे देखते हुए हमें ये सोचने की ज़रूरत है कि क्या हम ऐसे लोकतंत्र के लिए संघर्ष कर रहे हैं? क्या यही है हमारा महापर्व!
जयाप्रदा के कपड़ों को लेकर आज़म ख़ान के फूहड़ बयान के बाद एक बार फिर से महिला नेता पर हमला करने के लिए उसके चरित्र, उसके जीवन के बारे में भद्दी बातें कही गईं हैं। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी मरलेना के नाम हाल ही में एक पर्चा पूर्वी दिल्ली के घरों में बांटा गया है। पर्चा अंग्रेज़ी में है और उसमें आतिशी, मुख्यमंत्री केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का चरित्र हनन करते हुए जनता से आम आदमी पार्टी को वोट न करने की अपील की गई है। हालांकि, ये बात साफ़ नहीं है कि ये पर्चा किसने छपवाया है या बांटा है, लेकिन 9 मई को आम आदमी पार्टी ने प्रेस से बात करते हुए बीजेपी और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर ये पर्चा जारी करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद 10 मई को गौतम गंभीर ने आतिशी, सीसोदिया और केजरीवाल पर मानहानि का आरोप लगा कर मुक़दमा दर्ज कर दिया है।
इस पर्चे में लिखी बातें जातिवादी, पुरुषवादी, लिंगभेद से भरी हुई हैं। इस सब के अलावा ये इंसानियत पर हमला है, आतिशी के एक अकेली महिला के तौर पर और एक इंसान के तौर पर अस्तित्व पर हमला है।
राजनीति में ये बातें नई नहीं हैं, लेकिन ऐसी हरकतों का एक पैटर्न है। भारत, जो कि एक पुरुष-प्रधान देश है, और जहाँ आज भी महिलाएँ पढ़ाई न कर पाने को मजबूर हैं, वहाँ जब एक महिला किसी राष्ट्रीय पटल पर मुखरता से खड़ी होती है, तो इस पुरुषवादी समाज को इस बात से दिक़्क़तें होनी शुरू हो जाती हैं। समाज के हर क्षेत्र में एक महिला का विरोध कभी भी उसकी सोच की वजह से नहीं हो सका है, बल्कि महिलाओं पर हमले उनके कपड़ों, उनके निजी रिश्तों, उनके चेहरे को ले कर हुए हैं। आतिशी के बारे में जब ये पर्चा जारी किया गया है, तो उनको एक महिला और एक इंसान के तौर पर बदनाम किया जा रहा है।
पर्चे में आतिशी के परिवार पर हमला करते हुए लिखा गया है कि वो एक "मिश्रित प्रजाति" हैं और "बीफ़" (गौमांस) खाने वाली हैं।
इस पर्चे का मक़सद ये बताना है कि क्यों आतिशी पूर्वी दिल्ली के लिए एक सही उम्मीदवार नहीं हैं। और उनके सही उम्मीदवार न होने की जो वजहें हैं, वही इस पुरुषवादी समाज की असल सच्चाई है। आतिशी के निजी रिश्ते के बारे में भद्दी बातें, उनके अकेली-स्वतंत्र महिला होने को ले कर कही बातें ये दर्शाती हैं कि इसका मक़सद ये बताना है कि एक महिला तभी "इज़्ज़तदार" मानी जाएगी अगर वो किसी मर्द के साथ रहे, अगर वो अकेली हैं तो ज़ाहिर तौर पर उसका चरित्र अच्छा (पुरुषवादी समाज के हिसाब से) नहीं होगा।
ये पर्चा खुल कर जातिवादी सोच दिखाते हुए सीसोदिया को एक जाति विशेष की गाली से संबोधित करता है, और उनके और आतिशी के रिश्ते को ले कर आपत्तीजनक बातें कहता है, जिससे ये बात सामने आती है कि इसमें ये माना गया है कि जो औरत किसी बड़े पटल पर है, वो अपनी मेहनत से पहुँच ही नहीं सकती।
मनीष सीसोदिया की जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है, केजरीवाल को गाली दी गई है, और अंत में जनता से अपील की गई है कि आम आदमी पार्टी या कांग्रेस को वोट न करें।
"आतिशी एक वैश्या है, एक बार सोचिए कि अगर वो जीत गई तो आपको एक वैश्या के पास किसी काम के लिए मदद मांगने जाना पड़ेगा।"
पर्चे के अंत में लिखी इस बात से हमें दिखता है कि कैसे समाज ने आज भी वैश्याओं को आज भी हाशिये पर रखा है और इस शब्द को एक गाली की तरह इस्तेमाल करने का प्रचलन कितना आम है।
इस पर्चे में जो बातें लिखी गई हैं वो नई नहीं हैं, ये बातें पुरुष-प्रधान समाज के पुरुषों द्वारा आम तौर पर सुनने को मिल जाती हैं। लेकिन जो बात डराने वाली है वो ये है कि ऐसी बातों को राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव में इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले कुछ समय में तो इसका स्तर निम्न से निम्नतर होता जा रहा है। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के महेश शर्मा जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर "पप्पू-पप्पी" की टिप्पणी करते हैं, तब हमें दिख जाता है कि सिर्फ़ विरोध करने के लिए किन तरीक़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्प्रधानमंत्री ख़ुद अपने पद की गरिमा को भूल कर "50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड" जैसी छिछली टिप्पणी करते हैं। मायावती को, उनके परिवार को बलात्कार की धमकियाँ देना, उनको गाली देना, ये कैसी राजनीति का स्तर है!
राजनीति का स्तर हालांकि महिलाओं के बारे में कभी अच्छा नहीं रहा है। लेकिन जहाँ आज महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की बात हो रही है, वहाँ ऐसे बयानों, ऐसे पर्चों से महिलाओं को सिर्फ़ और प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है।
राजनीति में निजी हमले हर नेता पर किए जाते हैं लेकिन क्या कभी किसी पुरुष नेता के ख़िलाफ़ उसका चरित्र हनन करते हुए ऐसा पर्चा निकाला गया है? लोकतंत्र के इस चुनाव के समापन के बाद देश में कितना लोकतंत्र बचा रहेगा, ये एक बड़ा सवाल है!
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।