Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चिन्मयानंद प्रकरण : पुलिस ने पीड़िता को ही किया गिरफ़्तार, रंगदारी मांगने का आरोप

इस मामले में आदित्यनाथ सरकार और एसआईटी की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि पीड़िता के बयान के बाद भी चिन्मयानंद के विरुद्ध रेप का केस दर्ज नहीं किया गया है।
chinmayanand case
Image courtesy :Sakshi

शाहजहांपुर: मंगलवार को जो बातों सूत्रों के हवाले से कही जा रही थी, बुधवार को वो बात सच्चाई में बदल गई। जैसा डर था वही हुआ। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को रंगदारी मांगने के आरोप में बुधवार सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया। जबकि शाहजहांपुर की अदालत ने उसे फौरी राहत देते हुए उसकी अग्रिम ज़मानत की अर्जी स्वीकार कर ली थी और अगली सुनवाई के लिए गुरुवार, 26 सितंबर की तारीख़ तय की थी।  

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छात्रा को सुबह करीब 9:00 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले जाया गया और अदालत में पेश किया गया। अदालत ने छात्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सूत्रों ने बताया कि निरीक्षक दलबीर सिंह के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम ने छात्रा को गिरफ्तार किया । 

आरोप हैं यह छात्रा स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये मांग रही थी। उसके साथ रंगदारी मांगने के मामले में तीन अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है कि छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में भारी जनदबाव के बाद पूर्व गृह राज्य मंत्री को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद चिन्मयानंद की तरफ़ से रंगदारी वसूली के मामले में छात्रा की गिरफ्तारी की मांग उठी थी।

इस मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार और एसआईटी की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि पीड़िता के बयान के बाद भी चिन्मयानंद के विरुद्ध रेप का केस दर्ज नहीं किया गया है।

इसे पढ़ें :चिन्मयानंद प्रकरण : एसआईटी ने जानबूझकर कमज़ोर किया मुकदमा?

कल, मंगलवार को ही सूत्रों के जरिये यह बात सामने आई थी कि जब पीड़िता अपनी याचिका अदालत में लगाने के लिए जा रही थी उसी समय पुलिस ने उसे रास्ते में रोक लिया था और अपने साथ ले गई थी।  

इससे पहले भी उन्नाव रेप केस के अभियुक्त बीजेपी विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर को भी बचाने की इसी तरह कोशिशें हुईं हैं।

इसे भी पढ़ें :चिन्मयानंद प्रकरण : बीजेपी किसे बचा रही है, बेटी को या अपने आरोपी नेताओं को?

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest