आंध्र: अनंतपुर की इंडियन डिज़ाइन कंपनी के कपड़ा मज़दूर न्यूनतम मज़दूरी बढ़ाने के लिए कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन
हैदराबाद: आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में हिंदुपुर कस्बे के पास पारिगि मंडल में स्थित "इंडियन डिज़ाइन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड" में 800 महिला कर्मचारियों ने काम रोक दिया है। और न्यूनतम मज़दूरी दर को बढ़ाने के लिए यह महिलाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। इन महिलाओं को इस वक़्त 6000 रुपये तक की न्यूनतम मजदूरी दी जा रही है। कर्मचारियों ने शोषणकारी शर्तों पर काम करने के लिए मजबूर होने के साथ-साथ प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है।
कर्मचारियों को समर्थन देने वाले “सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (CITU)” के वेंकटेश के मुताबिक़, महिलाकर्मी न्यूनतम मज़दूरी भत्ता मिलने से नाराज हैं और अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रही हैं। वेंकटेश ने बताया कि पिछले सात सालों से महिलाओं की मज़दूरी में इज़ाफा नहीं किया गया है।
वह कहते हैं, "6000 रुपये के मासिक वेतन में सात सौ से हजार रुपये महिला कर्मियों को अपने गांवों से कंपनी तक आने में ट्रांसपोर्ट चार्ज के तौर पर देने होते हैं।"
उत्पादन ईकाई के जनरल मैनेजर को सौंपे गए दस्तावेज़ों के मुताबिक, महिला कर्मियों की मांग है कि उनके वेतन में 5000 रुपये का इज़ाफा किया जाए (मतलब उनका न्यूनतम वेतन 11,000 रुपये हो), उन्हें यातायात भत्ता दिया जाए, महिला कर्मियों का उत्पीड़न बंद किया जाए, मुफ़्त कैंटीन सुविधा मिले, वक़्त पर बोनस दिया जाए, काम का भार कम किया जाए और ESI भत्ते दिए जाएं।
नाम ना छापने की शर्त पर एक महिला कर्मचारी कहती हैं, "अगर कर्मचारी एक मिनट भी लेट हो जाते हैं या एक दिन की भी छुट्टी लेते हैं, तो प्रबंधन बोनस में से पैसे काटता है। कई महिलाएं अपने परिवारों को चलाने की मजबूरी में ही अपने आत्मसम्मान को ताक पर रखकर नौकरी कर रही हैं। उन्हें प्रबंधन बिना कारण ही लगातार प्रताड़ित करता है।"
इंडियन डिज़ाइन एक्सपोर्ट लिमिटेड (ID) कपड़ा बनाने वाली कंपनी है, जिसकी दक्षिण भारत और बांग्लादेश में 14 ईकाईयां मौजूद हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक़, दुनिया भर की नामी गिरामी कंपनियों के लिए ID प्राथमिक वेंडर है।
कंपनी की प्रोफाइल के मुताबिक़, "2018-19 में कंपनी का टर्नओवर 140 मिलियन डॉलर रहा। अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर जोड़ने के बाद कंपनी का लक्ष्य 2021 तक टर्नओवर दोगुना करना है।"
CITU के राज्य सचिव एम ए गफूर कहते हैं कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक की तुलना में कम वेतन-भत्ता मिलने से अनंतपुर के कपड़ा मज़दूरों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
वह कहते हैं, "यह बहुत शोषण की बात है कि निर्यात आधारित कपड़ा कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बड़ा मुनाफ़ा कमाती हैं, लेकिन वे अपने मज़दूरों को 6000 रुपये तक न्यूनतम मज़दूरी देती हैं।"
कंपनी के मुताबिक़, हिंदपुर यूनिट में 2,63,935 यूनिट कपड़ों का हर महीने उत्पादन होता है।
अक्टूबर में 400 कपड़ा कर्मचारियों ने अनतंपुर जिले के हिंदपुर की ठुमाकुंता स्थित टेक्सपोर्ट इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड में हफ़्ते भर का विरोध प्रदर्शन किया था। इस प्लांट की तीन यूनिट में काम करने वाले, विरोध कर रहे इन कर्मचारियों में 90 फ़ीसदी महिलाएं थीं।
इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Andhra: Garment Workers in Anantapur’s Indian Designs Company Protest for Minimum Wages
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।