Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा (दुआ) ने काम किया

क्रिकेट वर्ल्ड कप फ़ाइनल में न दवा काम आई, न दुआ। न हवन, पूजन, कीर्तन, न मंगल, बुध, बृहस्पति, न पंडितों की भविष्यवाणी। जिसने बेहतर खेला वो जीत गया।
cartoon

उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम किया

देखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया

मीर तक़ी मीर के इस शेर जैसा ही हाल कुछ इंडियन फैंस का हुआ। न दवा काम आई, न दुआ। न हवन, पूजन, कीर्तन, न मंगल, बुध, बृहस्पति, न पंडितों की भविष्यवाणी। जिसने बेहतर खेला वो जीत गया।

कॉरपोरेट मीडिया ने खेल के नाम पर राष्ट्रवाद का उन्माद जगाया। मोदी सरकार ने जीत का श्रेय लेने के लिए तमाम तरकीबें कीं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मैदान में मैच देखने पहुंच गए, ताकि अगर भारतीय टीम जीत जाए तो बढ़िया फोटो ऑप हो सके और आगे चुनाव में फ़ायदा भी। वायुसेना ने करतब दिखाए। न्यूज़ चैनलों पर पंडितों और भविष्यवक्ताओं को बैठाया गया जिन्होंने भारत की जीत की भविष्यवाणियां कीं। सारे ग्रह-नक्षत्र भारत के पक्ष में बताए गए। धीरेंद्र शास्त्री ने भी भारत के पक्ष में भी पर्ची निकाली। देश भर में हवन, पूजन हुए। मंदिरों में घंटे-घड़ियाल बजाए गए। लेकिन कुछ काम नहीं आया। ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। अब इंडियन फैंस ग़ालिब का शेर दोहरा रहे हैं—

हुई मुद्दत की ग़ालिब मर गया, पर याद आता है

वो हर इक बात पे कहना कि यूं होता तो क्या होता

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest