पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कपड़ा बाजार में भीषण आग'
हावड़ा (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के मंगला हाट में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। मंगला हाट पूर्वी भारत में सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बाजार में कपड़ों का कारोबार होता है और यहां कई थोक और खुदरा कपड़े की दुकानें हैं जो आग में जल गईं।
Visuals of fire that broke out at Mangla Haat in Howrah, Kolkata last night. pic.twitter.com/6kZrn5Xm3C
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2023
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। शुरू में दमकल की 12 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया था। लेकिन बाद में आग बुझाने के लिए दमकल की छह और गाड़ियों को भेजा गया।’’
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।
आग से लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान है।
हावड़ा थाना मंगला हाट के निकट है। पुलिसकर्मियों ने देर रात करीब एक बजे आग की लपटें देखकर दमकल विभाग को सूचित किया था।
आग तेजी से फैल गई क्योंकि दुकानें बांस और लकड़ी की बनी थी और वहां बड़ी मात्रा में कपड़े थे। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग करीब 5,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैल गई।
हावड़ा रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
कारोबारी घटनास्थल पहुंचे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके पुनर्वास की मांग की।
एक कारोबारी ने कहा, ‘‘इससे पहले 1987 में बाजार जलकर नष्ट हो गया था। हमें चीजों को फिर से जुटाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक बार फिर हमने काफी कुछ खो दिया है। मुख्यमंत्री को मामले में दखल देना चाहिए।’’
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।