खसरे से मौत के वैश्विक मामलों में 2021-22 के बाद 43 प्रतिशत वृद्धि : डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार कई वर्षों तक खसरा टीकाकरण की दर घटते रहने के बाद 2021-22 के बाद से इस बीमारी से मौत के वैश्विक मामलों की संख्या 43 प्रतिशत बढ़ गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में 37 देशों में बड़े स्तर पर खसरे का प्रकोप रहा था जबकि 2021 में ऐसे देशों की संख्या 22 थी।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि खसरे के प्रकोप का सामना कर रहे देशों में 28 देश डब्ल्यूएचओ के अफ्रीकी क्षेत्र में, छह पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र में, दो दक्षिण-पूर्व एशिया में और एक देश यूरोपीय क्षेत्र में है।
सीडीसी के वैश्विक टीकाकरण विभाग के निदेशक जॉन वर्टेफ्यूइले ने कहा, ‘‘खसरे का प्रकोप और उससे मौत के मामलों में वृद्धि हैरान करने वाली है, लेकिन दुर्भाग्य से पिछले कुछ सालों में टीकाकरण दर में हुई गिरावट को देखते हुए यह अनपेक्षित नहीं है।’’
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘खसरे के मामले उन सभी देशों और समुदायों के लिए जोखिम वाले होते हैं जहां टीकाकरण की दर कम हो। खसरे से मौत के मामलों को रोकने के लिए तत्काल और लक्षित प्रयास महत्वपूर्ण हैं।’’
खसरे की रोकथाम के लिए टीके की दो खुराक दी जाती हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार इसके वैश्विक टीकाकरण का दायरा 2021 से 2022 में मामूली तौर पर बढ़ा था, लेकिन 3.3 करोड़ बच्चे टीके की एक खुराक से वंचित रह गए।
उसने कहा कि करीब 2.2 करोड़ बच्चों को पहली खुराक नहीं लगी, वहीं 1.1 करोड़ बच्चों को दूसरी खुराक नहीं मिली।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।