जम्मू-कश्मीरः एनकाउंटर के दौरान घायल हुए सैन्य अधिकारी समेत चार जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए सेना के एक अधिकारी समेत चार जवानों की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना के अधिकारी और जवान सोमवार के एनकाउंटर में घायल हो गए थें। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
STORY | Jammu and Kashmir: Officer among four soldiers killed in Doda encounter
READ: https://t.co/mBYVH5fqS7 pic.twitter.com/gU5ST5cAE6— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2024
मीडिया में प्रकाशित आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात डोडा में एक वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी और एक पुलिसकर्मी समेत पांच सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इनमें से चारों सैन्यकर्मी शहीद हो गये, जबकि घायल पुलिसकर्मी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। एक अधिकारी ने बताया, "मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के जवानों ने कल (सोमवार) शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गेट उरारबागी में सीएएसओ (घेराबंदी और तलाशी अभियान) शुरू किया। शुरू में 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी समेत चार भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा। pic.twitter.com/58KhVbK3i4
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 16, 2024
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।