Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महाराष्ट्र: ट्रेन में बुज़ुर्ग मुस्लिम पर हमले के आरोपी ज़मानत पर रिहा, FIR में गंभीर धाराएं जोड़ने की मांग का कोई असर नहीं

हाजी अशरफ़ मुनियार मामले में मारपीट और गाली-गलौज करने वाले तीनों आरोपियों को पहले दिन ही कोर्ट से ज़मानत मिल गई। ठाणे जीआरपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, और पीड़ित ने हत्या के प्रयास जैसी और भी कड़ी धाराएं जोड़ने की मांग की, लेकिन पुलिस ने उन्हें शामिल नहीं किया।
attack on muslims

हाजी अशरफ़ मुनियार मामले में मारपीट और गाली-गलौज करने वाले तीनों आरोपियों को पहले दिन ही कोर्ट से ज़मानत मिल गई। ठाणे जीआरपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, और पीड़ित ने हत्या के प्रयास जैसी और भी कड़ी धाराएं जोड़ने की मांग की, लेकिन पुलिस ने उन्हें शामिल नहीं किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीड़िता हाजी अशरफ के हवाले से पोस्ट करते हुए लिखा गया, "हाजी अशरफ़ मुनियार मामले में मारपीट और गाली-गलौज करने वाले तीनों आरोपियों को पहले दिन ही कोर्ट से ज़मानत मिल गई। जब ठाणे जीआरपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, तो पीड़ित ने हत्या के प्रयास जैसी और भी कड़ी धाराएं जोड़ने की मांग की, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं जोड़ा। कोर्ट ने आरोपियों को 15,000 रुपये की ज़मानत पर रिहा कर दिया। एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने जीआरपी से सवाल किया कि घृणा अपराध, भीड़ द्वारा हमला, डकैती, हत्या के प्रयास जैसी धाराएं क्यों नहीं लगाई गईं।"

महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में इगतपुरी के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर कथित तौर पर गोमांस ले जाने के शक में हमला किया गया। रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पीड़ित की पहचान जलगांव ज़िले के हाजी अशरफ मुन्यार के रूप में हुई है, जो कल्याण में अपनी बेटी के घर ट्रेन से जा रहे थे। इगतपुरी के पास ट्रेन के कुछ यात्रियों ने उन पर कथित तौर पर हमला किया। वीडियो में ट्रेन के डिब्बे के अंदर क़रीब एक दर्जन लोग मुन्यार को गाली देते और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जीआरपी के एक अधिकारी के अनुसार, अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लिया है और पीड़ित तथा हमले में शामिल कुछ अपराधियों की पहचान कर ली है। अधिकारी ने कहा, “हमने वीडियो का संज्ञान लिया है और पीड़ित की पहचान कर ली है। हमले में शामिल कुछ लोगों की पहचान भी की गई है और जांच जारी है।”

इस घटना के संबंध में जीआरपी ने ठाणे स्टेशन पर मामला दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया एक्स के जरिए जीआरपी ने इसकी जानकारी दी। पोस्ट करते हुए पुलिस ने लिखा, "इगतपुरी के पास धुले एक्सप्रेस में कुछ यात्रियों द्वारा एक बुज़ुर्ग व्यक्ति को निशाना बनाने के वायरल वीडियो के संदर्भ में भारतीय न्याय संहिता के तहत ठाणे रेलवे स्टेशन पर तुरंत मामला दर्ज किया गया है। बुज़ुर्ग व्यक्ति सुरक्षित हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे कसी भी गलत सूचना को फैलाने से बचें।"

हेट डिटेक्टर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हाजी अशरफ़ मुनियार ने बताया कि जब उनका गंतव्य कल्याण आया, तो उन्हें ट्रेन से उतरने नहीं दिया गया। उनके 2800 रुपये और मोबाइल छीन लिए गए। भीड़ ने उन्हें जान से मारने के लिए चलती ट्रेन से नीचे फेंकने की कोशिश की। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।"

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest