कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में बड़ा सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत
चिक्कबल्लापुर (कर्नाटक): कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में बृहस्पतिवार, 26 अक्टूबर को सुबह एक एसयूवी ने सड़क पर खड़े एक टैंकर को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार समेत 13 लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे चिक्कबल्लापुर शहर के जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में हुई।
एसयूवी आंध्र प्रदेश में अनंतपुर से बेंगलुरु जा रही थी तभी चालक ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मारी दी जिससे चार महिलाओं समेत 13 यात्रियों की मौत हो गयी।
VIDEO | Several dead after a car collided with a truck at NH 44 (Bangalore-Hyderabad) Highway in Karnataka's Chikkaballapur. More details are awaited. pic.twitter.com/mlimpt7mQA
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2023
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना में मारे गए लोग अनंतपुर जिले के रहने वाले थे। मृतकों में कार चालक भी शामिल है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है। ऐसा संदेह है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दुर्घटना हुई होगी लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि मृतक अनंतपुर के गोरंटला के रहने वाले थे और एक परिवार के नहीं थे।
पुलिस अधीक्षक (चिक्कबल्लापुर) डी एल नागेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसका एक नजदीकी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सभी लोग गाड़ी में अनंतपुर से बेंगलुरु जा रहे थे और रास्ते में उनकी कार की सड़क पर खड़े एक टैंकर से टक्कर हो गयी।’’
बेंगलुरु (#Bengaluru) के पास चिक्कबल्लापुर के बाहरी इलाके में बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर एक एसयूवी के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 12 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना में दो अन्य घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही… pic.twitter.com/rY9qPWPn8q— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 26, 2023
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दुर्घटना का एक मामला दर्ज किया गया है और मृतकों की पहचान करने तथा उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।