Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मुंबई : प्राइवेट चालकों की हड़ताल से ‘बेस्ट’ बस सेवा प्रभावित, 900 से ज्यादा बसें सड़कों से नदारद

परिवहन निकाय के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 'बेस्ट' के 12 डिपो से तीन निजी संचालकों की 921 बसें सड़कों से नदारद रही, जिससे सुबह से बस परिचालन प्रभावित हुआ है।
bus
फ़ोटो साभार : ट्विटर

मुंबई: मुंबई में सार्वजनिक परिवहन निकाय द्वारा नियुक्त निजी बस संचालकों के कुछ और अनुबंधित कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चल रही हड़ताल में बृहस्पतिवार को शामिल हो गये, जिससे बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस सेवाएं प्रभावित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

परिवहन निकाय के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 'बेस्ट' के 12 डिपो से तीन निजी संचालकों की 921 बसें सड़कों से नदारद रही, जिससे सुबह से बस परिचालन प्रभावित हुआ है।

निजी बस संचालक एसएमटी यानी डागा समूह के कर्मचारियों ने बुधवार को वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पूर्वी उपनगरों में बेस्ट के घाटकोपर और मुलुंड डिपो में काम बंद कर दिया, जिससे कई मार्गों पर बस सेवाएं प्रभावित हुई थी।

अधिकारियों ने बताया कि वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर मातेश्वरी और टाटा मोटर्स जैसे अन्य निजी संचालकों के कर्मचारी भी बृहस्पतिवार सुबह हड़ताल में शामिल हो गए, जिससे विरोध तेज हो गया।

उन्होंने बताया की ज्यादा संख्या में कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने के बाद सुबह से घाटकोपर, मुलुंड, शिवाजी नगर, वर्ली और आठ अन्य डिपो में बेस्ट की ठेके पर चलने वाली बसों का संचालन बाधित हुआ है।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बुधवार को दावा किया था कि उन्हें पिछले तीन वर्षों में पर्याप्त वेतन वृद्धि नहीं मिली है और गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि बेस्ट उपक्रम के कर्मचारियों की मासिक कमाई की तुलना में उनका वेतन काफी कम है।

महानगर में सार्वजनिक बस सेवा प्रदान करने वाले ‘बेस्ट’ ने कुछ ठेकेदारों से बस पट्टे पर ली हुई हैं। इसके तहत निजी संचालक ही वाहनों के मालिक हैं और इसके रखरखाव, ईंधन और चालकों के वेतन से जुड़ी जिम्मेदारी भी उन्हीं की है।

‘बेस्ट’ की लगभग 3,100 बस की मदद से मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और मीरा-भायंदर शहरों में प्रतिदिन 30 लाख से अधिक यात्री सफर कर करते हैं। इन 3,100 बस में से सार्वजनिक परिवहन निकाय की 1,340 बस हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest