ओडिशा: प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की हड़ताल छठे दिन भी जारी
भुवनेश्वर: ओडिशा में सरकारी स्कूलों के प्राथमिक शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को छठे दिन भी जारी रही। प्रदर्शनकारी शिक्षक अनुबंध के आधार पर नियुक्ति व्यवस्था को खत्म करने तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू करने की मांग कर रहे हैं।
सरकार की ओर से हड़ताल खत्म करने की अपील के बावजूद समूचे राज्य में प्राथमिक स्कूलों के 1.30 लाख से अधिक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है।
‘यूनाइटेड प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन’ ने अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की व्यवस्था को खत्म करने, केंद्रीय वेतन प्रणाली के तहत वेतन और पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू करने की मांग को लेकर आठ सितंबर को हड़ताल शुरू की थी।
समूचे ओडिशा में कार्यरत 56 हजार प्राथमिक शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
स्कूल और जन शिक्षा मंत्री सुदाम मरांडी ने शिक्षकों से स्कूल लौटने की अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है।
‘ऑल ओडिशा प्राइमरी स्कूल टीचर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद महराणा ने कहा कि प्रदर्शनकारी शिक्षकों और संबंधित अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई थी, लेकिन उसमें कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।
उन्होंने कहा, “हमारी मांगों पर गौर करने के बजाय सरकार ने एक उप समिति गठित कर दी है। जब एक अंतर-मंत्रालयी समिति पहले से गठित है तो उप समिति की क्या जरूरत है?”
महाराणा ने आरोप लगाया कि प्रक्रिया में विलंब करने के लिए उप समिति गठित की गई है।
उन्होंने कहा, “ हमने आज से अपना प्रदर्शन आक्रामक रूप से जारी रखने का संकल्प लिया है।”
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।