PRIDE MONTH: Trans हैं या Queer वो...मेरे ही तो नाम हैं
LGBTQ+
कितने ही आयाम* हैं!
फिर भी बस दो नाम हैं?
आदम-ओ-हव्वा के बीच
कितनी शै* गुमनाम हैं
रात—दिन के दरमियां
दोपहर और शाम हैं
इ त ने ग़ुंचे*, इ त ने फूल!
क़ुदरती पैग़ाम हैं
ऐसे भी हैं रंग जो
श्वेत* हैं ना श्याम* हैं
ट्रांस* हैं या क्वीर* वो
मेरे ही तो नाम हैं
शिव औ' शक्ति एक हैं
मोहनी ही श्याम हैं
प्यार ही अपना ख़ुदा
प्यार जीसस राम हैं
आग—पानी और हवा
सबके सौ सौ काम हैं
अपने भीतर झांकिए
हमपे क्यों इल्ज़ाम हैं
अपना सच हम जानते
आप ही नाकाम हैं
जो भी हैं, जैसे भी हैं
आपका इकराम* हैं
कितने ही हैं आसमां
कितने बाक़ी जाम हैं
मेरे भीतर तुम कहीं
ऐसी चर्चा आम हैं
सबके हक़ में सोचते
यूं सरल बदनाम हैं
- मुकुल सरल
कवि-पत्रकार
LGBTQ+ : lesbian, gay, bisexual, transgender, queer and others.
आयाम/विविधता : Dimensions/Diversity
शै (शय): object/subject
गुंचे: फूल की कली, flower bud
श्वेत: white
श्याम: Black
ट्रांस Trans: denoting or relating to a person whose sense of personal identity and gender does not correspond with their birth sex.
क्वीर Queer: Queer is a word that describes sexual and gender identities other than straight and cisgender. Lesbian, gay, bisexual, and transgender people may all identify with the word queer.
इकराम: इनाम, reward, honour, respect.
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।