Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी: बलिया और शाहजहांपुर में दो सड़क हादसों में चार स्कूली बच्चों समेत दस की मौत

बलिया में दो जीप और एक पिकअप गाड़ी में टक्कर हुई जबकि शाहजहांपुर में सुबह परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Accident

उत्तर प्रदेश के बलिया और शाहजहांपुर में हुए दो सड़क हादसे में चार स्कूली बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गई और करीब दर्जन भर अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

बलिया जिले में सोमवार देर रात दो जीप और पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों जीप पर सवार छह लोगों की मौत हो गई और दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें चार लोगों की हालत चिंताजनक बनी ही है। इन्हें बनारस रेफर किया गया है। हादसे में मारे गए लोग तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे।

यह हादसा नेशनल हाईवे-31 पर बैरिया थाना क्षेत्र में सुघर छपरा मोड़ के पास हुआ।

बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के रहने वाले अनंत गुप्ता के घर से तिलक चढ़ाने के लिए करीब 70 लोग खेजुरी क्षेत्र के मासूमपुर गांव गए थे। तिलक चढ़ाकर वापस कमांडर जीप से लौट रहे थे। तभी ये रास्ते में ये हादसा हुआ। अनंत साह की बेटी की इसी दो मार्च को शादी थी। तिलकोत्सव के बाद 15 लोग जीप से घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तिलक में शामिल होने के बाद कुछ लोग रात में लौट आए थे। जिस जीप का एक्सीडेंट हुआ वह सबसे पीछे थी। हादसे में मरने वालों में पांच दोकटी गांव के हैं। मृतकों में जिसमें लड़की के चचेरे बाबा राजेंद्र गुप्ता, चचेरा भाई राज गुप्ता, चचेरे बाबा राम जनम गुप्ता के दो नाती की मौत हुई है। जीप चालक की भी मौत हुई है, जो दूसरे गांव का है।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सदर अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में जान गंवानों वालों में भगवानपुर के अमित गुप्ता (40), रणजीत शर्मा (38),  सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड, निवासी यश गुप्ता (9), राज गुप्ता (11) और राजेंद्र गुप्ता (50) शामिल हैं। मृतकों में एक अज्ञात जीप चालक भी शामिल है जिसकी उम्र करीब 50 साल है।

इनके अलावा सत्येंद्र गुप्ता (40) पुत्र राजेंद्र शाह, सोनू गुप्ता (32) पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी भगवान पुर, रमाशंकर (65), बब्बन प्रसाद (40) पुत्र बालेश्वर प्रसाद, हजारी साहू (70), छितेश्वर गुप्ता (30),  पंकज कुमार (35) गम्भीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप पर टमाटर लदा था। सुघर छपरा मोड़ के पास चालक रांग साइड से आ रहा था। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ। हादसे के बाद जीप में फंसे लोगों की चीखें सुनकर आसपास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

बलिया के एसपी देव रंजन वर्मा के मुताबिक, घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने सभी को पहले सोनबरसा भेजवाया। बाद में गंभीर घायलों को बनारस के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। खुशी का माहौल गम में बदल गया, परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

दूसरी ओर, यूपी के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार की सुबह परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य जख्मी हो गए। सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

कांट थाना क्षेत्र के बरौंदा गांव से 10 छात्र-छात्राओं ने जैतपुर स्थित एग्जाम सेंटर पर जाने के लिए गाड़ी बुक की थी। सभी उसी गाड़ी से आज सुबह निकले। सुबह करीब पौने सात बजे कांट-जलालाबाद मार्ग स्थित जरावन गांव के पास गाड़ी का टायर अचानक फट गया, जिससे जिसके कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। चार स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest